रायगड़ा: ओडिशा के रायगड़ा जिले से बड़ा हादसा सामने आया है जहां कल्याणसिंगपुर ब्लॉक के उपरासाज़ा के पास निर्माणाधीन पुलिया गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार जान गवाने वाले पांच लोगों में से चार बच्चे शामिल है. कई लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. ओडिशा के कानून मंत्री जगन्नाथ साराका ने इस बात की पुष्टि की है.
ये हादसा सोमवार तड़के हुआ है जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं. कल्याणसिंहपुर उपरसाजा के पास एक निर्माणाधीन पुलिया गिरने से ये हादसा हुआ है जो एकाएक ढह गई. हालांकि अब तक पुलिया का सेंटरिंग नहीं हिला है जिसका निर्माण काम रोक दिया गया था. बताया जा रहा है कि नदी के आसपास के लोग इसी पुलिया पर स्नान करने के लिए निर्भर थे. हर रोज़ की तरह सोमवार की सुबह भी कई लोग इस पुलिया के नीचे नहा रहे थे. जिस समय ये निर्माणाधीन पुलिया भरभरा कर ढह गई और पांच लोग उसके नीचे समा गए. हादसे का शिकार हुए पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं आशंका है कि पुल के मलबे के नीचे कई और लोग भी दबे हो सकते हैं.
इस घटना में कुछ और लोगों के घायल होने की भी खबर है लेकिन इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. घटना के काफी देर बाद तक प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर ना पहुंचने का आरोप लगाया जा रहा है. अधिकारियों की इस लापरवाही को लेकर मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. पांच निर्दोष लोगों की अकाल मौत से स्थानीय लोगों में काफी नाराज़गी भी दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है कि ठेकेदार द्वारा इस्तेमाल किए गए खराब गुणवत्ता के सामान के कारण आज कई परिवार के घर उजड़ गए।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…