पुणे में बड़ा हादसा, सड़क फटने से ट्रक जमीन में समाया

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले के समाधान चौक सिटी पोस्ट ऑफिस इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ट्रक अचानक जमीन के अंदर धंस गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

ट्रक जमीन के अंदर

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा लक्ष्मी रोड पर सिटी पोस्ट ऑफिस के सामने हुआ. इस दौरान पुणे नगर निगम का एक ट्रक जल निकासी की सफाई के काम के लिए वहां खड़ा था। वहीं अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस गया और देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह जमीन के अंदर समा गया। वहां मौजूदा लोगों के मुताबिक, ट्रक डाकघर की इमारत के पास खड़ा था. इस समय यह हादसा हुआ।

STORY | Pune: Sinkhole swallows up truck on post office premises

READ: https://t.co/IOomPRPV6F

VIDEO:

(Source: Third Party)

(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/L5ueHP1czn

— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2024

पुणे पुलिस और अग्निशमन विभाग

घटना की सूचना मिलते ही पुणे पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अग्निशमन विभाग के लगभग 20 जवान और पुलिस अधिकारी मौके पर बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने तुरंत इलाके को घेर लिया और ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम सिटी पोस्ट ऑफिस और उसके आसपास के इलाके को सुरक्षित करने के लिए काम कर रही है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।

घटना की जांच जारी

इस हादसे के बाद स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर जमा हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। हालांकि अग्निशमन और पुलिस विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया। घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी मंदिर में सबसे पहले कौन चढ़ाया था लड्डू, जानिए अनोखा किस्सा

Tags

inkhabarmaharashtraMaharashtra NewsMajor truck accidentPune AccidentPune Accident Newspune accident todayPune TruckRoad Bursttruck
विज्ञापन