Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा: कालकाजी से ज्योत लेकर आ रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत, पांच लोग घायल

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा: कालकाजी से ज्योत लेकर आ रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत, पांच लोग घायल

लखनऊ: ग्रेटर नोएडा में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां ज्योत लेकर जा रहे एक युवक को अज्ञात गाड़ी ने कुचल दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके […]

Advertisement
Muzaffarpur Road Accident
  • October 14, 2023 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: ग्रेटर नोएडा में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां ज्योत लेकर जा रहे एक युवक को अज्ञात गाड़ी ने कुचल दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस बल के साथ मौके पर परिजन भी मौजूद हैं।

बादलपुर थाना क्षेत्र की यह घटना

पुलिस ने के मुताबिक बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के जुनैतपुर गांव का रहने वाला आकाश अपने साथियों के साथ आज सुबह कालकाजी से ज्योत लेकर आ रहा था। इसी दौरान 18 वर्षीय आकाश को बादलपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए, जिसका इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा

इस संबंध में मृतक के चाचा विशाल ने बताया कि यह घटना सुबह 4 बचकर 15 मिनट पर हुआ है। उनका भतीजा आकाश अपने साथियों के साथ कालकाजी की ज्योत आ रहा था और अज्ञात गाड़ी ने रास्ते में भक्तों को टक्कर मार दी। जिनमें उनके भतीजे आकाश की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल लोगों की पहचान संकित, कल्लू, वेद प्रकाश, विमल और संजू के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement