उत्तर प्रदेश: यूपी के बुलंदशहर में बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 37 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची ने सभी लोगों को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां पर मैक्स (पिकअप) गाड़ी और बस की आपस में टक्कर होने से इतना बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 37 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं इस हादसे में 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस हादसे के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। इसके अलावा पुलिस ने हादसे में मारे गए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया है।
इस हादसे के बाद जैसे ही मृतकों के परिवार वालों और स्थानीय लोगों को इस हादसे के बारे में सूचित किया गया तो वह सभी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच पर गए। इस दौरान लोग काफी गुस्से में थे और उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सभी को समझाकर इस मामले को जल्द से जल्द शांत करवाया और जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मैक्स इस एक्सीडेंट में पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है। इस मामले में बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह का कहना है कि इस हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है।
Also Read…
Video: हाय राम! गर्मी लगी तो जलती चिता से उठ खड़ा हो गया मुर्दा, देखकर हो जाएंगे हैरान
अकेली पड़ीं ममता! कोलकाता रेप केस पर राहुल के बाद अब लालू ने सुनाई खरी-खरी
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…