नई दिल्ली: दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से बहुत बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट की छत टर्मिनल 1 पर एक गाड़ी पर गिर गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया। दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं. हादसे के बाद शुरुआत में चार लोगों के घायल होने की खबर आई थी. अब घायलों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.
#WATCH दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से 4 लोग घायल हो गए।
(वीडियो सोर्स- दिल्ली फायर सर्विस) pic.twitter.com/zIB0oQ4d3Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
फायर सर्विस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 5.30 बजे उन्हें फोन आया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. अब तक तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है लेकिन एक व्यक्ति फंसा हुआ है. उसे भी अब बचा लिया गया है.
Also read..
कल्कि का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पहले दिन शानदार कमाई, जानिए आंकड़े