झारखंड में आज से शुरु हुई मंइयां सम्मान यात्रा, लाखों की संख्या में जुड़ी महिलाएं

रांची: झारखंड में आज यानी 23 सितंबर से 'मंइयां सम्मान यात्रा' की शुरुआत हुई है, ये यात्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर निकाली जा रही है.

Advertisement
झारखंड में आज से शुरु हुई मंइयां सम्मान यात्रा, लाखों की संख्या में जुड़ी महिलाएं

Deonandan Mandal

  • September 23, 2024 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

रांची: झारखंड में आज यानी 23 सितंबर से ‘मंइयां सम्मान यात्रा’ की शुरुआत हुई है, ये यात्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर निकाली जा रही है. मंइयां सम्मान योजना समेत कई अन्य योजनाओं को मिले अपार समर्थन और लोकप्रियता को लेकर महिलाओं के प्रति आभार जताने के लिए इस यात्रा को निकाली गई है. गढ़वा के बंशीधर नगर से मंइयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान प्रदेश की मंत्री बेबी देवी, विधायक कल्पना सोरेन और दीपिका पांडेय सिंह मौजूद रहे. वहीं सीएम का संकल्प है कि राज्य की महिलाएं स्वाभिमान के साथ जिंदगी जी सकें.

अब तक 45 लाख महिलाएं जुड़ी

झारखंड सरकार का कहना है कि सीएम के साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में अलग-अलग योजनाओं के जरिए आधी आबादी का लगातार सशक्तिकरण किया जा रहा है. इसी बीच में सीएम ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए मंइयां सम्मान योजना की शुरुआत की है. इस योजना में अब तक 45 लाख महिलाएं एवं बहन-बेटियां जुड़ चुकी हैं.

हर साल 12 हजार रुपये दी जाएगी सम्मान राशि

इस योजना के माध्यम से सभी को हर साल 12 हजार रुपये सम्मान राशि दी जाएगी, जिसकी पहली दो किस्त बहन-बेटियों के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए दी जा चुकी है. वहीं पलामू प्रमंडल में तीन दिनों तक मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री बेबी देवी और विधायक कल्पना सोरेन मंइयां सम्मान यात्रा का नेतृत्व करेंगी.

एनकाउंटर में ठाकुर के मरने पर ये क्या बोल गए अखिलेश, योगी रह गए हैरान

Advertisement