By-Election : डिंपल से लड़ेंगे रघुराज शाक्य, खतौली और रामपुर पर ये होंगे BJP उम्मीदवार

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जहां रामपुर, मैनपुरी और खतौली की सीट के लिए मतदान होगा. समाजवादी पार्टी ने अब तक दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने अपने तीनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. यूपी की तीन सीटों पर उपचुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी तीनों उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. आइए जानते हैं कौन है भाजपा के तीन उम्मीदवार।

 

शिवपाल के करीबी

जहां एक ओर अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच मैनपुरी सीट को लेकर खटपट होने की खबर सामने आ रही थी वहीं भाजपा ने इसी खटपट का फायदा उठाते हुए मैनपुरी से शिवपाल के करीबी बताए जाने वाले रघुराज शाक्य पर दांव लगाया है. रघुराज सपा की उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो ये सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कई सालों से राज रहा है. जहां ये सीट उनके परिवार की विरासत कही जाती है. भाजपा उम्मीदवार रघुराज की बात करें तो वह सपा के पूर्व नेता और प्रसपा के संस्थापक शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था इसलिए भी ये उपचुनाव दिलचस्प होने वाला है.

रामपुर और खतौली की सीट

आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आकाश सक्सेना को भाजपा ने रामपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं खतौली से भाजपा ने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को टिकट दिया है. ये दोनों सीटें विधानसभा की हैं. जो विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हुई थीं. आकाश सक्सेना की बात करें तो उन्हीं के दर्ज़ करवाए मुकदमे के तहत आजम खान से विधायकी छीन ली गई थी. हालांकि इस सीट से अभी तक सपा के उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है. वहीं वहीं खतौली से आरएलडी के मदन भैया भी चुनावी मैदान में होंगे.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Tags

bjp candidates for by electionsdimple yadav vs raghuraj shakyakhatauli by election bjp candidatemainpuri by election bjp candidateMainpuri by-electionMainpuri Khatauli and Rampur By Election 2022 BJP candidatesrampur by electionrampur by election bjp candidateआकाश सक्सेनामैनपुरी में बीजेपी उम्मीदवार
विज्ञापन