मुंबई, शिवसेना ने अब गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे सभी बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस संबंध में अब शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखा है. जहां इस पत्र में शिवसेना द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल न होने वाले विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है. पार्टी की ओर से इस मामले में यह पहली चिट्ठी है जो डिप्टी स्पीकर को दी गई है. बता दें, गुरुवार सुबह एकनाथ शिंदे गुट के सभी बागी विधायकों ने भी शिवसेना को चिट्ठी जारी की थी.
असम के गुवाहाटी के एक होटल में डेरा जमाए शिवसेना के बागी विधायकों ने एक चिट्ठी जारी की है। इस चिट्ठी को एकनाथ शिंदे ने जारी किया है। चिट्ठी में शिवसेना शीर्ष नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है। उसमें लिखा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव का आवास वर्षा में सिर्फ एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों का ही प्रवेश हो पाता था। बागी शिवसेना विधायकों के चिट्ठी में आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कभी भी हमारी परेशानियों को नहीं सुना। हमें कभी उद्धव के दफ्तर जाने का सौभाग्य नहीं मिला। हिन्दुत्व और राम मंदिर हमेशा से ही शिवसेना का मुद्दा था, लेकिन पार्टी उससे पीछे जा रही थी। शिवसेना प्रमुख ने सिर्फ आदित्य ठाकरे को ही अयोध्या भेजा।
असम के गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र सरकार मुश्किलें बढ़ गई हैं. जहां विधानसभा में एमवीएम (महाविकास अघाड़ी) गठबंधन की शिवसेना सरकार अपना समर्थन खोती दिखाई दे रही है. दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी नेता उद्धव सरकार को अपना समर्थन दिखा रहे हैं. जहां वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है वहीं अब NCP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भी उद्धव ठाकरे को अपना समर्थन जताया है. डिप्टी सीएम अजीत पवार ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम अंत तक उद्धव ठाकरे जी के साथ खड़े रहेंगे। हम मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर रख रहे हैं.”
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…
नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…
नई दिल्ली: लेमन टी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानी जाती है, खासतौर पर जब इसे…
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है।…