राजस्थानः राजसमंद में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति, पुलिस ने दर्ज किया मामला

देश के अलग-अलग राज्यों से मूर्तियां तोड़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब राजस्थान के राजसमंद के नथवाड़ा में उपद्रवियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति को निशाना बनाया. हालांकि मूर्ति क्यों खंडित की गई इस बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
राजस्थानः राजसमंद में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Aanchal Pandey

  • April 4, 2018 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुरः देश भर में महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. राजस्थान के राजसमंद के नथवाड़ा में कुछ उपद्रवियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित कर दिया है. टूटी हुई मूर्ति की जो फोटो सामने आई है उनसें देखा जा सकता है कि शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की मूर्ति के सिर को धड़ से अलग कर दिया है.

घटना को किसने अंजाम दिया है इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है. मूर्ति तोड़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मूर्ति तोड़ने की वजह क्या है. बता दें पिछले कुछ समय से देश अलग-अलग हिस्सों से मूर्तियां तोड़ने की खबरें आ रही हैं.

त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, केरल में महात्मा गांधी, यूपी में अंबेडकर की मूर्तियों को निशाना बनाया जा चुका है. ना केवल महापुरुषों बल्कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बलिया में भगवान हनुमान जी की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की घटना भी सामने आई थी.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद में उपद्रवियों ने तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति, इलाके में फैला तनाव

नहीं थम रहा महापुरुषों की मूतियों का तोड़ने का दौर, तमिलनाडु में तोड़ी गई पेरियार की मूर्ति

 

Tags

Advertisement