Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Sukesh Letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर जारी कर आरोपों का दिया जवाब, कहा चुनाव के लिए मांगी गई थी फंडिंग

Sukesh Letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर जारी कर आरोपों का दिया जवाब, कहा चुनाव के लिए मांगी गई थी फंडिंग

नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर जारी किया है। उसने इस लेटर में अपने उपर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। सुकेश ने आरोपों का दिया जवाब 1- पत्र में लिखा है कि, केजरीवाल के साथी कह रहे हैं की मैने उनपर जानबूझ कर आरोप […]

Advertisement
Sukesh Letter
  • November 8, 2022 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर जारी किया है। उसने इस लेटर में अपने उपर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है।

सुकेश ने आरोपों का दिया जवाब

1- पत्र में लिखा है कि, केजरीवाल के साथी कह रहे हैं की मैने उनपर जानबूझ कर आरोप लगाया है। ऐसा चुनाव के दौरान ही क्यों किया जा रहा है। जब मुझसे ईडी और सीबीआई के लोग जवाब तलब कर रहे थे तब मैने कुछ क्यों नहीं बोला। सुकेश ने इसके जवाब में कहा कि, मै चुप रहा और इन सब चीजों को नजरअंदाज करता रहा, लेकिन जेल में मुझे मिल रही लगातार धमकियों के कारण मुंह खोलना ही पड़ रहा है। दरअसल केजरीवाल और सत्येंद्र जैन ने मुझ पर पंजाब और गोवा चुनाव के लिए लगातार फंडिंग का दबाव बनाया।

2- सुकेश ने आप सरकार के मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया कि वो मुझसे लगातार जेल प्रशासन और डीजी संदीप गोयल के खिलाफ की गई शिकायत को वापस लेने का दबाव डालते थे। अगर मै झूठ बोल रहा हूं तो आप इस जांच से क्यों डर रहे हैं।

3- सुकेश ने आगे कहा की केजरीवाल जी ये बोल रहे हैं कि मै यह सब इस लिए कर रहा हूं क्योंकि कोई मेरे केस में मदद कर रहा है। दुर्भाग्य से ये सारे बहुत ही गलत आरोप है और मै खुद के लिए बहुत सक्षम हूं। कृपया करके मामले को डायवर्ट नहीं कीजिए हर बात का साफ जवाब दीजिए।

दिल्ली सीएम से मांगा इस्तीफा

सुकेश ने जारी किए हालिया लेटर में आप पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल से सीएम पद से इस्तिफा देने की मांग की है। सुकेश ने एलजी को दिए अपने पत्र में आगे लिखा कि, ‘ अगर मै झूठ बोल रहा हूं तो केजरीवाल और सत्येंद्र जैन मुझ पर केस वापस लेने का दबाव क्यों डाल रहे हैं। ‘ उसने बताया की अभी बहुत सारे खुलासे होने बाकी है, जो हो गया तो बात काफी पर्सनल हो जाएगी।

सत्यैंद्र जैन को दिया था 10 करोड़

बता दें कि महाठग सुकेश ने इससे पहले एक और पत्र दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को दी थी। जिसमें इसने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने दावा किया था कि, उसने सत्यैंद जैन को अपनी प्रोटेक्शन मनी के रूप में 10 करोड़ रुपए दिए थे। उसने लिखा था कि उन्होंने लगातार मुझ पर पैसे देने के लिए दबाया था, जिसके बाद 2-3 महीने के अंदर 10 करोड़ रुपए मुझसे वसूल किया गया। सुकेश ने दावा किया कि, उसने सारा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र के करीबी को दिया था।

तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश ने लिखी एक और चिट्ठी, दिल्ली सीएम से मांगा इस्तीफा

Advertisement