नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उसने जेल के अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर जेल के अधिकारियों पर आरोप लगाया है। उसने पत्र में जेल से सीसीटीवी फुटेज लीक मामले का जिक्र किया है और कहा है कि जेल से सीसीटीवी फुटेज का लीक होना सुरक्षा में सेंध लगाने जैसा है। सुकेश ने इस मामले की जांच करने की मांग उठाई है।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि जेल का सीसीटीवी फुटेज असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह द्वारा लीक किया गया है। इसके अलावा सुकेश ने पत्र में दीपक शर्मा और जय सिंह पर धमकाने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है।
उसके पत्र में लिखा है कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने उसे धमकी देकर EOW के सामने दिए बयान को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उन दोनों ने रेड के अगले ही दिन उसे बुलाकर कहा कि उन्होंने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज कर दिया है, अब उनकी बारी है यह बताने की, कि तुम्हारे साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।
कुलगाम के रहने वाले फारूक अहमद भट उर्फ नल्ली के खिलाफ बलात्कार समेत 37 मामले…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया।…
दिलजीत के एक फैन पेज ने मुंबई में हुए कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया…
छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के दरवाजे न खुलने से कुछ…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
प्रदीप मिश्रा जून 2024 में उस समय चर्चा के केंद्र में आए थे, जब उन्होंने…