महाठग किरण पटेल को लाया गया अहमदाबाद क्राइम ब्रांच

गांधीनगर : पीएमओ का वरिष्ठ अधिकारी बताने वाले ठग किरन पटेल को अहमदाबाद लाया गया. यहां पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम किरण पटेल से पूछताछ करेगी.किरन पटेल को बीते गुरूवार को गुजरात पुलिस को सौंपा गया था. गुजरात पुलिस ने श्रीनगर की अदालत में किरन पटेल को हिरासत में लेने के लिए याचिका लगाई […]

Advertisement
महाठग किरण पटेल को लाया गया अहमदाबाद क्राइम ब्रांच

Vivek Kumar Roy

  • April 8, 2023 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर : पीएमओ का वरिष्ठ अधिकारी बताने वाले ठग किरन पटेल को अहमदाबाद लाया गया. यहां पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम किरण पटेल से पूछताछ करेगी.किरन पटेल को बीते गुरूवार को गुजरात पुलिस को सौंपा गया था. गुजरात पुलिस ने श्रीनगर की अदालत में किरन पटेल को हिरासत में लेने के लिए याचिका लगाई थी जिसको श्रीनगर की अदालत ने स्वीकार कर लिया. अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि ठग पटेल को सड़क मार्ग के द्वारा अहमदाबाद लाया गया.

खुद को बताया था पीएमओ का अधिकारी

दरअसल किरन पटेल ने खुद को पीएमओ नई दिल्ली में अतिरिक्त निदेशक बताकर जम्मू-कश्मीर पुलिस से सुरक्षा हासिल कर कई ठिकानो की सैर की थी बाद में सच्चाई सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने किरन पटेल को गिरफ्तार कर लिया थी. पुलिस ने उसके पास से दस फर्जी विजिटिंग कार्ड और दो मोबाइल जब्त किए गए.किरन पटेल के खिलाफ IPC की धारा 419,420,467,468, और 471 के तहत मामले दर्ज किए गए है. बाद में गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले किरन पटेल की ठगी के कई कारनामे सामने आये. गुजरात के अलग अलग पुलिस थानों में पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा एक सीनियर सिटीजन के बंगले पर कब्जा करने की कोशिश के लिए दर्ज की गई है. इसी मामले में पुलिस किरन पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement