Maharastra: सीएम शिंदे ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान, मुफ्त में मिलेगा सिलेंडर

Maharastra News: महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की घोषणा की है.यह घोषणा 21 से 65 वर्ष की महिलाओं के लिए है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. अब महिलाओं को सरकार ने एक और बड़ी खुशखबरी दी है. बता दें अजित पवार […]

Advertisement
Maharastra: सीएम शिंदे ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान, मुफ्त में मिलेगा सिलेंडर

Shikha Pandey

  • July 26, 2024 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Maharastra News: महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की घोषणा की है.यह घोषणा 21 से 65 वर्ष की महिलाओं के लिए है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. अब महिलाओं को सरकार ने एक और बड़ी खुशखबरी दी है. बता दें अजित पवार ने बजट के बाद, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने कैबिनेट के सामने प्रस्ताव पेश किया, जिसमें लाडली बहनों को साल में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने की बात कही गई .

कैसे मिलेगा लाभ?

महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का विस्तार किया है .अब इस योजना में लाडली बहन योजना के लाभार्थियों को शामिल करने का निर्णय लिया है. अब सरकार के इस पहल से लाभार्थियों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. जल्द ही इस योजना की अधिकारिक धोषणा होगी . बता दें कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस योजना को लागू करने की शुरूआत हो चुकी है .आने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए इस फैसले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

कंपनी को किया जाएगा भुगतान

गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को तीन सिलेंडर के लिए पैसों का भुगतान किया जाएगा,इसके साथ ही प्रत्येक लाभार्थी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा. सरकार के मुताबिक लाडली बहन योजना का लाभ लगभग ढाई करोड़ महिलाएं उठाएंगी,वहीं मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ सिर्फ डेढ़ करोड़ परिवारों को ही मिलेगा. इस योजना से सरकार के खजाने पर चार से साढ़े चार हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा .

ये भी पढ़े :बदायूं के मेडिकल कॉलेज से हैरान करने वाला वीडियो आया सामने, शराब के नशे में धुत डाक्टरों ने ….

Advertisement