मुंबई, महारष्ट्र इस समय सियासी संकट में फंसा हुआ है. जहां सीएम उद्धव ठाकरे के समक्ष चुनौती है कि कैसे वह अपना बहुमत साबित करें। क्योंकि मौजूदा शिवसेना के नेतृत्व में बानी महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार अब संकट से घिर गई है. सोमवार को MLC चुनाव के बाद शुरू हुआ यह हाईवोल्टेज ड्रामा मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी जारी है. जहां स्थिति और भी उलझती नज़र आ रही है. खबर है कि जल्द ही महाराष्ट्र सरकार के सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफ़ा दे सकते हैं.
जल्द ही सीएम उद्धव ठाकरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिये जनसंबोधन करने वाले हैं. खबर है कि इस संबोधन के दौरान उनके साथ पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी जुड़ सकते हैं. इस लाइव संबोधन के दौरान सीएम लोगों से डायरेक्ट बात करने जा रहे हैं. बता दें, इस समय कमलनाथ महाराष्ट्र में डैमेज कण्ट्रोल करने के लिए भेजे गए हैं.
ख़बरों की मानें तो इस फेसबुक लाइव के बाद सीएम ठाकरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं. बुधवार की शाम महाराष्ट्र सरकार के लिए काफी अहम हो सकती है. इसी कड़ी में जहां एनसीपी भी कल अपने सभी एमएलए और एमएलसी के साथ बैठक करेगी.
राजनीति संकट के बीच एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें सभी शिंदे गुट के 34 बागी विधायकों ने अपना समर्थन दिया है. इस चिट्ठी राज्यपाल को भेजकर इन सभी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता बताया है. राज्यपाल के साथ-साथ उन्होंने यह चिट्ठी डिप्टी स्पीकर और विधानसभा सचिव को भी भेजी है. जहां इस चिट्ठी में सभी नेताओं के हस्ताक्षर भी हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त कोहराम मचा हुआ। सत्ताधारी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के 40 विधायक बागी बन गए है। जिसमें शिवसेना की 33 विधायक और निर्दलीय 7 विधायक शामिल है। सभी बागी विधायक पहले गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में रूके थे। इसी बीच खबर सामने आई है कि बुधवार तड़के सभी विधायक सूरत से गुवाहाटी पहुंच गए है। गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बागी शिवसेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे पास 40 विधायक है।
1-प्रताप सरनाईक
2- श्रीनिवास बनगा
3- अनिल बाबर
4- नितिन देशमुख
5- लता सोनवाने
6- यामिनी जाधव
7- संजय सिरसाट
8- महेंद्र दलवी
9- भारत गोगवले
10.प्रकाश सर्वे
11-सुहास कांदे
12- बच्चू कडु , प्रहार पार्टी
13- नरेन्द्र बोंडेकर , निर्दलीय अमरावती
14- संजय गायकवाड़
15- संजय रायमूलकर
16-बालाजी किन्हीकर
17- रमेश बोरनारे
18- चिमणराव पाटील
19- किशोर पाटील
20-नितीनकुमार तळे
21-संदीपान बुमरे
22-महेंद्र थोरवे
23-राजकुमार पटेल । निर्देलीय
24-शनराज चौगुले
25-प्रदीप जैसवाल
26-प्रकाश अबिटकर
27-शाहजी पाटिल
28-विश्वनाथ भोईर
29-शांताराम मोरे
30- तानाजी सावंत
31- महेश मोरे
32- एकनाथ शिंदे।
33- शंभुराजे देसाई।
34- उदयसिंग राजपूत
35- अब्दुल सत्तार
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…