मुंबई, महारष्ट्र इस समय सियासी संकट में फंसा हुआ है. जहां सीएम उद्धव ठाकरे के समक्ष चुनौती है कि कैसे वह अपना बहुमत साबित करें। क्योंकि मौजूदा शिवसेना के नेतृत्व में बानी महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार अब संकट से घिर गई है. सोमवार को MLC चुनाव के बाद शुरू हुआ यह हाईवोल्टेज ड्रामा मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी जारी है. जहां स्थिति और भी उलझती नज़र आ रही है. खबर है कि जल्द ही महाराष्ट्र सरकार के सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफ़ा दे सकते हैं.
जल्द ही सीएम उद्धव ठाकरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिये जनसंबोधन करने वाले हैं. खबर है कि इस संबोधन के दौरान उनके साथ पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी जुड़ सकते हैं. इस लाइव संबोधन के दौरान सीएम लोगों से डायरेक्ट बात करने जा रहे हैं. बता दें, इस समय कमलनाथ महाराष्ट्र में डैमेज कण्ट्रोल करने के लिए भेजे गए हैं.
ख़बरों की मानें तो इस फेसबुक लाइव के बाद सीएम ठाकरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं. बुधवार की शाम महाराष्ट्र सरकार के लिए काफी अहम हो सकती है. इसी कड़ी में जहां एनसीपी भी कल अपने सभी एमएलए और एमएलसी के साथ बैठक करेगी.
राजनीति संकट के बीच एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें सभी शिंदे गुट के 34 बागी विधायकों ने अपना समर्थन दिया है. इस चिट्ठी राज्यपाल को भेजकर इन सभी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता बताया है. राज्यपाल के साथ-साथ उन्होंने यह चिट्ठी डिप्टी स्पीकर और विधानसभा सचिव को भी भेजी है. जहां इस चिट्ठी में सभी नेताओं के हस्ताक्षर भी हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त कोहराम मचा हुआ। सत्ताधारी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के 40 विधायक बागी बन गए है। जिसमें शिवसेना की 33 विधायक और निर्दलीय 7 विधायक शामिल है। सभी बागी विधायक पहले गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में रूके थे। इसी बीच खबर सामने आई है कि बुधवार तड़के सभी विधायक सूरत से गुवाहाटी पहुंच गए है। गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बागी शिवसेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे पास 40 विधायक है।
1-प्रताप सरनाईक
2- श्रीनिवास बनगा
3- अनिल बाबर
4- नितिन देशमुख
5- लता सोनवाने
6- यामिनी जाधव
7- संजय सिरसाट
8- महेंद्र दलवी
9- भारत गोगवले
10.प्रकाश सर्वे
11-सुहास कांदे
12- बच्चू कडु , प्रहार पार्टी
13- नरेन्द्र बोंडेकर , निर्दलीय अमरावती
14- संजय गायकवाड़
15- संजय रायमूलकर
16-बालाजी किन्हीकर
17- रमेश बोरनारे
18- चिमणराव पाटील
19- किशोर पाटील
20-नितीनकुमार तळे
21-संदीपान बुमरे
22-महेंद्र थोरवे
23-राजकुमार पटेल । निर्देलीय
24-शनराज चौगुले
25-प्रदीप जैसवाल
26-प्रकाश अबिटकर
27-शाहजी पाटिल
28-विश्वनाथ भोईर
29-शांताराम मोरे
30- तानाजी सावंत
31- महेश मोरे
32- एकनाथ शिंदे।
33- शंभुराजे देसाई।
34- उदयसिंग राजपूत
35- अब्दुल सत्तार
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…