Maharastra Assembly Latur City Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र विधानसभा की लातूर सिटी सीट के चुनाव नतीजे का इंतजार, बीजेपी के शैलेश गोविंद कुमार लहोती और कांग्रेस के अमित विलासराव देशमुख के बीच कड़ा मुकाबला, वोटों की गिनती शुरू

Maharastra Assembly Latur City Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, BJP Candidates Shailesh Govindkumar Lahoti, Congress Amit Vilasrao Deshmukh, Bahujan Vikas Aaghadi Ram Shankar Patole: महाराष्ट्र चुनाव 2019 की 288 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवशेना गठबंधन, कांग्रेस और एनसीपी है. 2014 में कांग्रेस के अमित विलासराव देशमुख ने बीजेपी के कैलाश गोविंद को 1 लाख 19 हजार 656 वोटों से हराया था. इस बार 2019 में जहां वो फिर से जीत दर्ज करना चाहेंगे. वहीं बीजेपी भी चाहेगी की इस सीट पर उसके उम्मीदवार कैलाश गोविंद की जीत हो और राज्य में देवेंद्र फडवीस की दोबारा सरकार बने.

Advertisement
Maharastra Assembly Latur City Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र विधानसभा की लातूर सिटी सीट के चुनाव नतीजे का इंतजार, बीजेपी के शैलेश गोविंद कुमार लहोती और कांग्रेस के अमित विलासराव देशमुख के बीच कड़ा मुकाबला, वोटों की गिनती शुरू

Aanchal Pandey

  • October 21, 2019 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लातूर सिटी. Maharastra Assembly Latur City Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो गई है. काउंटिंग के बाद उम्मीदवारों की हार या जीत का रिजल्ट सामने आएगा. महाराष्ट्र की लातूर सिटी विधानसभा से कांग्रेस नेता अमित विलासराव देशमुख और बीजेपी के कैलाश गोविंद के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है.

साल 2015 विधानसभा चुनाव यानी कि 2014 में कांग्रेस के अमित विलासराव देशमुख ने बीजेपी के कैलाश गोविंद को 1 लाख 19 हजार 656 वोटों से हराया था.  लातूर सिटी 2014 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी दूसरे स्थान पर थी. बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गोविंद कोविंद को 2014 विधानसभा चुनाव में कुल 70 हजार 191 वोट मिले थे. वहीं तीसरे स्थान पर एनसीपी के मुरतुजखान पठान थे, जबकि सौथे नंबर पर एएचएस के उम्मीदवार पप्पू भाई थे.

महाराष्ट्र 2014 विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. राज्य में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाई थी और गठबंधन के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवीस हैं.  महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीट हैं. 2014 में बीजेपी को कुल 122, जबकि शिवसेना को कुल 63 सीटे मिली थी.  अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो महाराष्ट्र 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 28.1, कांग्रेस को 18.1, एसएस को 19.5, एनसीपी को 17.4 अन्य को कुल 18.2 प्रतिशत वोट मिले थे. 

इस वर्ष यानी कि 2019 विधासभा चुनाव की बात करें तो मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस में होगी. राज्य में बीजेपी और शिवसेना एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि कांग्रेस इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में जहां कांग्रेस अपना खोया हुआ जनाधार  वापस पाने और राज्य में सरकार बनाने की कोशिश करेंगी. वहीं बीजेपी चाहेगी की इस बार  भी राज्य में उसकी सरकार बनें. 

also read: Haryana Dadri Constituency Assembly Election Results 2014-19: हरियाणा के दादरी विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी की बबीता फोगाट और कांग्रेस के पूर्व विधायक मेजर नृपेंद्र सिंह सांगवान में मुकाबला

Haryana Karnal Constituency Assembly Election Results 2014-19: हरियाणा के करनाल विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के मनोहरलाल खट्टर और कांग्रेस के तरलोचन सिंह में मुकाबला

Haryana Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव जारी, मोहन भागवत, अजीत पवार, नितिन गडकरी, टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट समेत इन वीआईपी लोगों ने डाला वोट

Tags

Advertisement