Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: सनातन संस्था के कार्यकर्ता के घर में मिले 8 देसी बम और हथियार

महाराष्ट्र: सनातन संस्था के कार्यकर्ता के घर में मिले 8 देसी बम और हथियार

महाराष्ट्र एटीएस ने वैभव राउत नाम के शख्स के घर रेड डाली, जहां उन्हें 8 देसी बम और भारी मात्रा में गनपाउडर और हथियार मिले. पालघर स्थित एक दुकान की भी तलाशी ली गई.

Advertisement
  • August 10, 2018 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. सनातन संस्था के कार्यकर्ता वैभव राउत के घर से महाराष्ट्र आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) तो 8 देसी बम और अन्य हथियार मिले हैं. गुरुवार रात एटीएस ने राउत के घर और पालघर में एक स्थानीय दुकान की तलाशी ली. सूत्रों के मुताबिक उनके घर से 8 देसी बम बरामद हुए हैं. टीम ने दुकान से अन्य सामान जैसे गन पाउडर और डेनोनेटर भी जब्त किए हैं. पुलिस का दावा है कि इस गन पाउडर से करीब दो दर्जन बम बनाए जा सकते हैं.

एटीएस की रेड के दौरान राउत अपने घर पर थे, उन्हें कस्टडी में ले लिया गया है. गहन तलाशी के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था. इस मामले की जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स कर रहे हैं. बता दें कि वैभव राउत मुंबई के पास नालासोपारा में सनातन संस्था और अन्य हिंदु संस्थाओं से जुड़े रहे हैं. उन्हें आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यूपी के मेरठ में अगड़े-पिछड़ों में खूनी संघर्ष, दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला

कांवड़ियों की हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट आगबबूला, कहा- कानून में बदलाव का इंतजार नहीं करेंगे, एक्शन लेंगे

Tags

Advertisement