मुंबई, महाराष्ट्र में जारी सियासी नेतृत्व की लड़ाई के बीच आज यानी शनिवार को शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मुंबई के शिवसेना भवन में हुई. इस बैठक में शिवसेना ने कई मुद्दों पर बात की और कई अहम फैसले भी लिए. उनमें से मुख्य पांच प्रस्ताव आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
-उद्धव ठाकरे के नेतृत्व को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई. इस संबंध में पहला प्रस्ताव लाया गया. जहां सीएम उद्धव ठाकरे को पूरा अधिकार दिया गया है कि पार्टी में क्या निर्णय लेना है. उनके हर एक निर्णय का हर कोई पालन करेगा. साथ ही गद्दारी करने वाले मंत्रियों का धिक्कार भी इस प्रस्ताव में किया गया.
-दूसरे प्रस्ताव में सीएम उद्धव ठाकरे को कोरोना काल में उनकी ओर से किए गए काम के लिए धन्यवाद के लिए जारी किया गया. साथ ही किसानों की कर्जमाफी के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया गया.
-आज शिवसेना की कार्यकारिणी सदस्य बैठक में महाराष्ट्र में होने वाले महानगपालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिल्हा परिषद, पमचायत समिति, ग्राम पंचायत समिति के चुनावों की भी चर्चा रही. जहां इन चुनावों को पूरी ताकत के साथ लड़ने की तैयारियों पर जोर दिया गया.
-साथ ही इस बैठक में बागी हुए विधायकों और शिवसेना से बेईमानी करने वालों पर किस तरह कार्रवाई की जाए और क्या-क्या कदम उठाए जाए इसे लेकर भी चर्चा की गई.
गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ गुट के कुल 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर कार्यालय ने समन जारी कर दिया है. इस नोटिस में 27 जून यानी सोमवार की शाम 5:30 बजे तक जवाब मांगा गया है. इन विधायकों में एकनाथ का नाम भी शामिल है. जहां शिवसेना ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने सभी को यह नोटिस जारी किया है. पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने सभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का यह नोटिस जारी करते हुए उनसे 27 जून की शाम 5 बजे तक अनुपस्थित रहने पर लिखित जवाब मांगा है. नोटिस में लिखा है, ‘अगर विधायक जवाब नहीं देते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
शनिवार को हुई शिवसेना की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया गया कि पार्टी या बागी विधायक बालासाहेब के नाम का दुरुपयोग न करें, इसके लिए शिवसेना चुनाव आयोग का रूख करेगी. बता दें, शिवसेना की कार्यकारिणी बैठक में कई बड़े और अहम् फैसले लिए गए हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…