महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश बापट का अनोखा बयान, भाजपा में शामिल हो जाओ, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा

महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश बापट ने युवक से पूछा- क्या तुम्हारी शादी हो चुकी है? इस पर उसने जवाब दिया- जी नहीं. बापट ने कहा कि ‘अगर शादीशुदा नहीं हो तो तुम भाजपा में शामिल हो जाओ, मैं तुम्हें नौकरी दे दूंगा, एक बार शादी कर लो’.

Advertisement
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश बापट का अनोखा बयान, भाजपा में शामिल हो जाओ, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा

Aanchal Pandey

  • March 31, 2018 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस की सरकार में मंत्री गिरीश बापट ने एक अजीबो गरीब बयान दिया है. शुक्रवार को पूणे में एक बाजार के नजदीक बन रहे फ्लाईओवर की नींव डाले जाने के कार्यक्रम में पहुंचे बापट ने वहां से फोन पर बात करते हुए गुजर रहे युवक से पूछा- तुम्हारी शादी हुई है? इस पर उसने जवाब दिया- नहीं. पलटकर बापट ने कहा कि अगर शादीशुदा नहीं हो तो भाजपा में शामिल हो जाओ, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा, एक बार शादी कर लो. एक तरफ जहां गिरीश बापट के इस बयान को लेकर लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं. 

वहीं इस बयान ने विपक्ष को हमला करने का मौका दे दिया है कि भाजपा में शामिल करने के लिए इस तरह की पेशकश की गई. बापट ने कहा कि वे यहां फ्लाईओवर की नींव डालने आए हैं और इसके उद्घाटन पर भी आमंत्रित होने की उम्मीद करते हैं. गौरतलब है कि 28 करोड़ रुपये के इस फ्लाइओवर को लेकर भाजपा को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. विपक्ष का कहना था कि इस क्षेत्र में फ्लाईओवर की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि पूणे के अन्य क्षेत्रों में यहां से कहीं ज्यादा ट्रैफिक है.

भाजपा के नेता श्रीनाथ भीमले ने इस फ्लाईओवर को लेकर पहल की थी. इन्होंने पार्वती विधानसभा खंड में इसकी नींव को लेकर होर्डिंग खड़ा किया था. वह पार्वती निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और लोगों तक पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

गृह मंत्रालय ने कहा- 2015 में 3,425 जवानों ने छोड़ी थीं नौकरियां, 2017 में 14,587 ने लिया वीआरएस

बिहार में हिंसा पर बोले तेजस्वी यादव- 14 दिन बिहार में दंगा भड़काने की ट्रेनिंग देकर गए थे संघ प्रमुख मोहन भागवत

Tags

Advertisement