• होम
  • राज्य
  • वारिस पठान की आखों में झलका दिल का दर्द, शेर कहे जाने वाले फूट-फूटकर रोए, जाल में फंसे लोग

वारिस पठान की आखों में झलका दिल का दर्द, शेर कहे जाने वाले फूट-फूटकर रोए, जाल में फंसे लोग

वारिस पठान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वारिस पठान फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं अगले 5 साल रहूंगी या नहीं, सब मेरे पीछे पड़े हैं. मेरी रैली रोक दो, यहां की जनता मुझे जिता देगी. वायरल वीडियो में वारिस पठान कहते नजर आ रहे हैं, ''भरोसा मत करना, शायद ये मेरा आखिरी चुनाव है, मुझे नहीं पता कि मैं 5 साल बाद रहूंगा या नहीं. मेरी गलती ये है कि मैं सबके लिए लड़ रहा हूं.

Waris Pathan Heartache reflected in the eyes those called lions wept bitterly people trapped in the net before voting bhiwandi seat
inkhbar News
  • November 19, 2024 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो गया है. अब बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग होनी है. इस बीच भिवंडी से AIMIM उम्मीदवार वारिस पठान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वारिस पठान फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं अगले 5 साल रहूंगी या नहीं, सब मेरे पीछे पड़े हैं. मेरी रैली रोक दो, यहां की जनता मुझे जिता देगी.

 

लड़ रहा हूं

 

वायरल वीडियो में वारिस पठान कहते नजर आ रहे हैं, ”भरोसा मत करना, शायद ये मेरा आखिरी चुनाव है, मुझे नहीं पता कि मैं 5 साल बाद रहूंगा या नहीं. मेरी गलती ये है कि मैं सबके लिए लड़ रहा हूं. यह मेरा अपराध है। मैं सबके लिए लड़ रहा हूं।” अगर मैं आवाज उठाता हूं तो मुझे क्यों रोका जाता है? आप मेरी रैली रद्द कर दीजिये. प्रशासन से परेशानी है, सभी राजनीतिक नेता मुझे रोकने के लिए मेरे पीछे पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि तुम चाहो तो मुझे रोक सकते हो, लेकिन अगर अल्लाह मुझे लाएगा तो वह मुझे नहीं रोकेगा. अल्लाह और भिवंडी के लोग मुझे जिताएंगे।’ आपको बता दें कि वारिस पठान अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। वहीं महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाली वोट से पहले वोट सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं। 18 नवंबर शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार का शोर था।

 

जीत हासिल की

 

एआईएमआईएम उम्मीदवार वारिस पठान भाजपा के महेश चौगुले और कांग्रेस के दयानंद मोतीराम चोरेज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। भिवंडी पश्चिम सीट का गठन 2008 में परिसीमन के बाद हुआ था. वहीं इस सीट पर पहला चुनाव 2009 में हुआ था. पहले चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2014 और 2019 में भी महेश चौगुले ने जीत हासिल की. इस चुनाव में भिवंडी पश्चिम सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला होता दिख रहा है.

 

ये भी पढ़ें: लड़कियों को देखकर मचला इस नेता का दिल, फिर दोनों में हुआ कुछ ऐसा… वीडियो वायरल