नई दिल्ली: शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारा चेहरा उद्धव ठाकरे हैं. हमने अपना स्टैंड ले लिया बस. कांग्रेस को दिल्ली से परमिशन लेनी होती है, हमें नहीं लेनी होती है. हमारी अखिलेश यादव और सुप्रिया सुले से बात हुई है. हमें शक्ति प्रदर्शन की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य कि जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें. शिवसेना नेता संजय राउत ने एमवीए में सीटों के गणित पर कहा कि महाराष्ट्र में ये गणित नहीं चलेगा. हमने सीटों का गणित ही बंद कर दिया.
महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर फंसे पेंच पर संजय राउत ने कहा कि तीन बड़ी पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव के अंत तक सीटों पर चर्चा होगी चाहे वह महा विकास अघाड़ी में हो या फिर महायुति में हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई चेहरा है तो उन्हें तुरंत जाहिर करना चाहिए. उस पर भी विचार किया जाएगा. कांग्रेस का हाईकमान दिल्ली में हैं. उन्होंने अगर हाईकमान की तरफ से सीएम चेहरे के लिए कोई नाम दिया हो तो बताइये.
शिवसेना- यूबीटी के सांसद संजय राउत ने नाना पटोले के सीएम फेस वाले पोस्टर पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छी बात है लोग आनंद लेते हैं तो उन्हें आनंद लेने दो. इसके अलावा लड़की बहन योजना को लेकर महायुति सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि ओवरड्राफ्ट पर स्टेट चल रहा है. सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं है. इन योजनाओं के लिए पैसे कहां से आएंगे.
ये भी पढ़े: हिजाब पहनो वरना होगा रेप, जामिया में दिव्यांग हिंदू छात्रा पर इस्लाम कबूल करने का डाला दबाव
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…