Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • धीरेंद्र शास्त्री की भभूति में मचाई भगदड़, महिलाओं के फूले सांस लेकिन लोग नहीं माने

धीरेंद्र शास्त्री की भभूति में मचाई भगदड़, महिलाओं के फूले सांस लेकिन लोग नहीं माने

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री आज महाराष्ट्र के मानकोली नाका के पास पहुंचे थे। यहां उन्होंने भक्तों को विभूति बांटी, इस कार्यक्रम में भगदड़ मच गई और महिलाओं के सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी।

Advertisement
A stampede-like situation occurred during the event of Bageshwar Dham
  • January 4, 2025 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

महाराष्ट्र: बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री आज (4 जनवरी,शनिवार) भिवंडी के मानकोली नाका के पास इंडियन ऑयल कंपनी में एक कार्यक्रम में आए थे. इस कार्यक्रम के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने जनता से कहा कि मैं सबको भभूति दूंगा. पहले एक-एक करके महिलाएं आईं, फिर पुरुष आए, लेकिन देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग एक के बाद एक विभूति लेने के लिए चढ़ने लगे और भगदड़ मच गई.

भीड़ हुई बेकाबू

महिलाएं पहले लाइन में खड़ी हुईं और उनके बाद पुरुष बाबा से भभूति लेने के लिए लाइन में खड़े हुए, लेकिन देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि बेकाबू हो गई और हर कोई पहले भभूति लेने के लिए आगे बढ़ने लगे।इस दौरान भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग एक के ऊपर एक चढ़ने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे पास में खड़े बाउंसरों ने लोगों को बाहर निकाला और मंच पर बैठाया. इसमें ज्यादातर महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उन्हें एक तरफ बैठा दिया गया था।

 

भगदड़ की स्थिति बनी

जब धीरेंद्र शास्त्री ने देखा कि भीड़ हद से ज्यादा बढ़ गई है तो वह अपने मंच से उठकर चले गए और इसके बाद एक के बाद एक और लोग मंच पर चढ़ने लगे, जिसके चलते वहां मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाने की कोशिश की। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भगदड़ जैसी स्थिति के चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को हटाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें :-

फिर जला मणिपुर, खरगे ने मोदी पर कसा तंज, BJP माचिस की तीली!

सावधान! पिज्जा लवर्स को लग सकता है झटका, तो जान ले यहा बात, कहीं आपके दांतों में… ना फंस जाएं

बांग्लादेश में खाने की तंगी, यूनुस सरकार की शेखी कम होने का नाम नहीं ले रही, सर्वे में लोगों ने लगाई लताड़

Advertisement