• होम
  • राज्य
  • महिला के गर्भ में बच्चा भी निकला प्रेग्नेंट, अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर्स ठोकने लगे माथा, जानें क्या है माजरा!

महिला के गर्भ में बच्चा भी निकला प्रेग्नेंट, अल्ट्रासाउंड देख डॉक्टर्स ठोकने लगे माथा, जानें क्या है माजरा!

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से चिकत्सा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया। गर्भवती महिला जब अपने नियमित चेकअप के लिए जिला अस्पताल पहुंची तो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में सामने आया कि महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण के पेट में भी एक और भ्रूण मौजूद है.

maharashtra News, fetus in fetu case in medical
  • January 29, 2025 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से चिकत्सा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया। 32 वर्षीय गर्भवती महिला जब अपने नियमित चेकअप के लिए जिला अस्पताल पहुंची, तो उसकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण के पेट में भी एक और भ्रूण मौजूद है। बता दें इस असामान्य स्थिति को मेडिकल भाषा में ‘फीटस इन फीटू’ (Fetus in Fetu) कहा जाता है, जो दुनिया में अब तक बहुत कम मामलों में देखने को मिली है।

दुनियाभर में सिर्फ 200 मामले

महिला की जांच करने वाले डॉ. प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अब तक दुनियाभर में सिर्फ 200 ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं। यह स्थिति लगभग पांच लाख गर्भवती महिलाओं में से एक में पाई जाती है। उन्होंने बताया कि जब अल्ट्रासाउंड किया गया तो भ्रूण के पेट के अंदर एक और भ्रूण जैसी संरचना दिखाई दी, जिसे देख वे भी हैरान रह गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्रुति थोरात से इस बारे में चर्चा की, जिन्होंने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की पुष्टि की। इसके बाद विशेषज्ञों की सलाह पर महिला को छत्रपति संभाजी नगर के एक उन्नत चिकित्सा केंद्र में डिलीवरी के लिए रेफर कर दिया गया।

क्या है फीटस इन फीटू

डॉ. अग्रवाल के अनुसार, दुनिया में अब तक 200 से भी कम ऐसे मामले सामने आए हैं और भारत में यह संख्या 10 से 15 के बीच ही रही है। यह एक जन्मजात असामान्यता है, जिसमें भ्रूण के विकास के दौरान एक जुड़वां भ्रूण पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता और दूसरे भ्रूण के अंदर ही रह जाता है. फिलहाल, महिला को विशेष चिकित्सा देखरेख में रखा गया है और जल्द ही उसकी डिलीवरी कराई जाएगी। डॉक्टरों का कहना है कि डिलीवरी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि भ्रूण के भीतर मौजूद संरचना कितनी विकसित है और क्या इससे कोई मुश्किल आ सकता है.

ये भी पढ़ें: नशे की लत के कारण बर्बाद हुई किशोरी की जिंदगी, जिस्मफरोशी के धंधे में घुसी, सुनाई आपबीती