अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब इस दो पेज की एफआईआर की कॉपी सामने आई है. इसके मुताबिक, हमले के दौरान आरोपियों ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. सैफ अली खान के स्टाफ ने हमले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. इसके मुताबिक, ''सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स ने 1 करोड़ रुपये मांगे.
मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब इस दो पेज की एफआईआर की कॉपी सामने आई है. इसके मुताबिक, हमले के दौरान आरोपियों ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. सैफ अली खान के स्टाफ ने हमले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. इसके मुताबिक, ”सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स ने 1 करोड़ रुपये मांगे. सैफ अली खान के घर पर जब आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए तो उसने कहा कि उसे पैसे चाहिए. जब उससे पूछा गया कि उसे कितने पैसे चाहिए तो उसने कहा- रुपये 1 करोड़.
एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने नौकरानी से हाथापाई की थी. इससे उसके दोनों हाथों पर घाव हो गये. शिकायत में सैफ अली खान की स्टाफ एलियामा फिलिप ने कहा, ”मैं पिछले 04 साल से अभिनेता सैफ अली खान के घर पर स्टाफ नर्स के तौर पर काम कर रही हूं. सैफ अली खान का परिवार 11वीं मंजिल और 12वीं मंजिल पर रहता है. 11वीं मंजिल पर 03 कमरे हैं और उनमें से एक में सैफ सर और करीना मैडम रहते हैं। दूसरे कमरे में तैमूर रहता है. इसके अलावा गीता, तैमूर के कमरे में एक नर्स है जो तैमूर की देखभाल करती है। मैं जहांगीर का ख्याल रखता हूं.
रात करीब 2 बजे आवाज से मेरी नींद खुल गई. मैं नींद से जाग गया और उठ कर बैठ गया. तभी मैंने देखा कि कमरे में बाथरूम का दरवाज़ा खुला था और बाथरूम की लाइट जल रही थी. फिर मैं ये सोच कर दोबारा सो गया कि करीना मैडम जय बाबा से मिलने आई होगी. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. तो मैं फिर उठ कर बैठ गया. मैंने छाया देखी.
इसके बाद वह बाथरूम से निकलकर मेरी तरफ आए और मुझे चुप रहने को कहा. उसने धमकी देते हुए कहा, कोई आवाज नहीं, कोई बाहर नहीं जाएगा। मैं दोबारा जेह को जगाने गई तो वह मेरी तरफ दौड़ा। उसके हाथ में हेक्सा ब्लेड था. उसके बाएं हाथ में लकड़ी जैसी कोई चीज थी। हाथापाई के दौरान उसने मुझ पर हेक्सा ब्लेड से हमला करने की कोशिश की. जब मैंने अपना हाथ आगे बढ़ाकर हमले से बचने की कोशिश की तो मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ के बीच में ब्लेड से घाव हो गया.
उस वक्त मैंने उससे पूछा “तुम्हें क्या चाहिए” तो उसने कहा “पैसा” मैंने पूछा “कितना।” फिर उन्होंने अंग्रेजी में कहा, “एक करोड़।” इस दौरान हंगामा मच गया. आवाज़ सुनकर सैफ सर और करीना मैडम दौड़ते हुए कमरे में आये। इसके बाद उन्होंने सैफ अली खान पर भी हमला बोला.फिर सैफ सर ने उसे छुड़ाया और हम सब कमरे से बाहर भाग गये और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. फिर हम सब ऊपर वाले कमरे में पहुंचे. तब तक स्टाफ रूम में सो रहे रमेश, हरि, रामू और पासवान की आवाज आई। हम उसे लेकर वापस कमरे में गये तो कमरे का दरवाजा खुला था. तब तक वह भाग चुका था.
सैफ सर को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे के पास, पीठ के बायीं ओर और कलाई और कोहनी के पास चोट लगी थी और उससे खून निकल रहा था। इसी बीच अम्मा-अब्बाती की खींची गई तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीर सोलहवीं मंजिल की है, जब हमले के बाद 12वीं मंजिल से धमाका होता है. 12वीं मंजिल पर सैफ अली खान रहते हैं और हमला रात करीब 2.30 बजे हुआ. वह फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टर ने बताया कि उन पर छह बार चाकू से हमला किया गया. उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर घाव है.
ये भी पढ़ें: योगी का UP में बजता है डंका, गुंडें नाम से कांपते है, फिर BJP नेता की क्यों उतरी इज्जत?