Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • साधु-संतों ने दिखाई ताकत, मौलाना को लताड़ा, BJP की जीत के लिए लगाया एड़ी-चोटी का जोर

साधु-संतों ने दिखाई ताकत, मौलाना को लताड़ा, BJP की जीत के लिए लगाया एड़ी-चोटी का जोर

धर्मगुरुओं ने भी सनातनियों के पक्ष में वोट करने की अपील की है. इसका एक कारण यह है कि मौलवी और मदरसे लगातार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि चुनाव में हिंदुत्व विचारधारा के लोग न जीतें, बल्कि देश-विरोधी चुनाव जीतें। इसके लिए हिंदू धर्म गुरुओं को भी अपील करनी पड़ी कि ये सिर्फ सनातनियों का चुनाव है.

Advertisement
Sadhus and saints showed strength, scolded Maulana, worked hard for BJP's victory.
  • November 19, 2024 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘वोट जिहाद’ की खूब चर्चा हो रही है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ‘वोट जिहाद’ का जवाब धर्म युद्ध से दिया जाएगा। इसे लेकर कई धर्म गुरुओं की ओर से प्रतिक्रिया आई है. अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा कि देश में चल रहे चुनाव में जिस तरह से ‘वोट जिहाद’ किया जा रहा है. जिस तरह से कट्टर उलेमा और कट्टरपंथी वहां के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और ‘वोट जिहाद’ के जरिए उनसे बीजेपी को वोट न देने के लिए कह रहे हैं.

 

वोट करने की अपील

 

उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं ने भी सनातनियों के पक्ष में वोट करने की अपील की है. इसका एक कारण यह है कि मौलवी और मदरसे लगातार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि चुनाव में हिंदुत्व विचारधारा के लोग न जीतें, बल्कि देश-विरोधी चुनाव जीतें। इसके लिए हिंदू धर्म गुरुओं को भी अपील करनी पड़ी कि ये सिर्फ सनातनियों का चुनाव है. साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने कहा कि यहां ‘वोट जिहाद’ होना चाहिए, क्योंकि ‘वोट जिहाद’ होगा तभी सभी हिंदू एकजुट होंगे. हिंदुओं को जाति में बंटकर नहीं बल्कि सनातनी बनकर वोट करना है। क्योंकि जैसे मुसलमान एकजुट होकर ‘वोट जिहाद’ करते हैं.

 

विरोधी ताकतों को हराया

 

वे एक विशेष पार्टी और एक विशेष जाति के लिए वोट करते हैं। उसी प्रकार हमारे सनातन धर्म में भी होना चाहिए कि जो हमारे सनातन धर्म को बचाएगा, जो हमारे सनातन धर्म के लिए लड़ेगा उसी को वोट देना चाहिए। इसलिए ‘वोट जिहाद’ जरूरी है. भारत के कल्याण को ध्यान में रखते हुए ‘वोट जिहाद’ होना चाहिए. धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि इन मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा ‘वोट जिहाद’ का मुद्दा प्रचारित किया जा रहा है, यह बिल्कुल गलत है. अगर मुस्लिम समुदाय एकजुट होकर हिंदुओं के खिलाफ वोट करता है, तो मैं अपने हिंदू समुदाय के लोगों से भी अपील करता हूं कि वे एकजुट हों और हिंदू समर्थक पार्टियों को वोट दें, ताकि मुस्लिम ताकतों और हिंदू विरोधी ताकतों को हराया जा सके।

 

एकजुट होकर वोट दें

 

मां बगलामुखी सिद्धपीठ धाम वृन्दावन के प्रमुख त्रिशूल बाबा ने कहा कि अगर भारत में मुस्लिम धर्मगुरु गैर-हिंदू सरकार के लिए वोट करने की अपील करते हैं, तो हम भी अपने हिंदुओं से सनातन के लिए काम करने की अपील करते हैं, अगर सरकार हिंदुत्ववादी सरकार है, हमें भी एकजुट होकर वोट करना चाहिए, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, हमें सच्चाई को स्वीकार करना होगा।’ आज भारत की धरती पर गैर-सनातनी सरकार स्थापित करने के लिए हर तरह की साजिश की जा रही है, लेकिन हिंदुओं से अपील है कि वे हिंदुत्व सरकार को वोट दें।

 

बीजेपी को वोट दिया

 

हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में इस्लामिक विद्वान सज्जाद नोमानी ने ‘वोट जिहाद’ की बात करते हुए कहा कि जिसने भी बीजेपी को वोट दिया, उसका हुक्का पानी बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. मैं सभी सनातनियों से अपील करना चाहता हूं कि अपने राष्ट्र, अपने सनातन की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर बीजेपी को वोट देना चाहिए, अभी नहीं तो कभी नहीं, हिंदू समाज को एकजुट होना चाहिए, जिस तरह से इस्लामिक जिहाद ने वोट देने का अधिकार छीन लिया है, लेकिन चिढ़ाया भी, जबकि हमारा वोट स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए, उसमें भी इस समाज ने ‘वोट जिहाद’ शुरू कर दिया है. मैं सभी सनातनियों से अपील करता हूं कि संपूर्ण हिंदू समाज भाजपा के पक्ष में मतदान करें और ‘वोट जिहाद’ को खत्म करें।

 

ऐलान किया है

 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत दुर्गादास ने कहा कि मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. मौलाना साहब ने जो ऐलान किया है वह देशद्रोह की श्रेणी में आता है. ऐसी घोषणा आज तक किसी ने नहीं की. वे जिस विभाजनकारी बात की बात कर रहे हैं. क्या आप किसी व्यक्ति की आज़ादी छीन सकते हैं? आप कई समस्याओं के बारे में बात करते हैं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि उनका जिसे मन हो उसे ही वोट दें.

 

ये भी पढ़ें: संबंध बनाने के लिए महिला को किया मजबूर, जिस्म का हुआ खेला, पुलिस ने की शर्म की हदें पार

Advertisement