मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी वार-पलटवार जारी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर भाजपा में शामिल होने का दबाव था. बीजेपी के नेता उनपर उद्धव ठाकरे को छोड़ने का दबाव बना रहे थे. इन […]
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी वार-पलटवार जारी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर भाजपा में शामिल होने का दबाव था. बीजेपी के नेता उनपर उद्धव ठाकरे को छोड़ने का दबाव बना रहे थे.
संजय राउत ने बताया कि उनके साथ ही एनसीपी (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख और शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब पर भी पार्टी छोड़ने का दबाव था.
राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल और प्रताप सरनाईक जैसे लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के केस से बचने के लिए पार्टी छोड़ी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दबाव में जिन लोगों ने भी पार्टी छोड़ी है वे कमजोर दिल के लोग थे.
चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
बीजेपी- 105 सीट
शिवसेना- 56 सीट
एनसीपी- 54 सीट
कांग्रेस- 44 सीट
शिंदे-फडणवीस-अजित या उद्धव-पटोले-शरद… लेटेस्ट सर्वे में जानें कौन जीत रहा महाराष्ट्र