नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. राहुल ने बीजेपी के चुनावी नारा एक हैं तो सेफ है पर बीजेपी के घेरा है और इसका सीधा कनेक्शन धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम अडानी से बताया है. राहुल ने एक अलमारी की तिजोरी खोली और पोस्टर बाहर निकाला. राहुल ने कहा, धारावी का भविष्य सुरक्षित नहीं है. अब सवाल उठ रहा है कि सेफ कौन है. धारावी के इस प्रोजेक्ट से जनता को नुकसान होगा.
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अलमारी से पर्दा उठाया और उसका लॉक खोला. राहुल ने अलमारी से दो पोस्टर निकाला. एक पोस्टर में पीएम मोदी और गौतम अडानी का था तो दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा था. राहुल ने पीएम मोदी और अडानी की तस्वीरें दिखाकर धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल उठाया. राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनकी हो जाएं.
राहुल ने कहा, हमारी सोच है कि महाराष्ट्र में किसानों को, गरीबों को, बेरोजगारों को, युवाओं को मदद की जरूरत है. हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रूपए जमा करेंगे. किसानों और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा होगी. किसानों का तीन लाख रूपए तक कर्ज माफ किया जाएंगा. सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी दिया जाएगा. अभी हम जाति- जनगणना तेलंगाना और कर्नाटक में करा रहे हैं. हम इसे महाराष्ट्र में भी कराएंगे.
राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र चुनाव में केवल बेरोजगारी और महंगाई मुद्दा है. हमारा फोकस सिर्फ महिलाओं, युवाओं और किसानों पर है.
ये भी पढ़े: AQI 1200 के करीब, दिल्ली में नर्क से भी बदतर जिंदगी, GRAP 4 लागू, इन चीजों पर लगा बैन
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई नाव दुर्घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई…
मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…
संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा हुई। इसके लिए 31 सदस्यीय जेपीसी…
आज, 19 दिसंबर 2024, कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ समाचार लेकर आया…
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…