चुनाव परिणाम आने के 11 दिनों तक लंबे इंतजार के बाद आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। आज शाम साढ़े 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
Devendra Fadnavis Oath Ceremony : आज शाम साढ़े 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अजीत पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे तो वहीं एकनाथ शिंदे को लेकर फिर से सस्पेंस बढ़ गया है। कहा जा रहा है किशिंदे अभी भी गृह मंत्रालय को लेकर अड़े हुए हैं लेकिन बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है।
आज शाम साढ़े 5 बजे देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे, जिसमें NCP की ओर से अजित पवार और शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे हो सकते हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे। फडणवीस के राजतिलक का सुरक्षा इंतजाम बहुत कड़ा होगा। बता दें शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
महाराष्ट्र में पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे। उन्होंने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे व NCP के मुखिया अजित पवार के साथ जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
महाराष्ट्र में राज्य के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान में होगा. सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी तक ये ऐलान नहीं हुआ है कि सीएम कौन होगा? यह तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से ही होगा. हालांकि, इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि क्या देवेंद्र फड़नवीस होंगे या किसी नए चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.
भाजपा ने पूर्व सीएम विजय रुपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया है। 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता चुना जाएगा। विधायक दल के नेता चुनने के लिए इन दोनों की नियुक्ति हुई है।
महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की घटना में आयोग के निर्देश पर व्यक्ति (शुजा) के खिलाफ 2019 में दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई थी, जो दूसरे देश में छिपा हुआ है।"
आज महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक भी होने वाली है जिसमें सीएम का नाम फाइनल होगा। लेकिन उससे पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे ने बड़ा बयान दे दिया है। शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि मैं सीएम बनूं।
देवेंद्र फडणवीस 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अक्टूबर 2019 में उन्होंने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी लेकिन 3 दिन बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था।