Kunal Kamra Controversy Cases: कॉमेडी की दुनिया में हंसी के साथ विवादों का तड़का लगना कोई नई बात नहीं है. हाल ही में कुणाल कामरा अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आए. जब उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा. इसका वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हैबिटेट सेंटर में तोड़फोड़ की. जिसके चलते कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ. लेकिन कुणाल पहले कॉमेडियन नहीं हैं. जिन्हें अपने हास्य के लिए विवादों का सामना करना पड़ा.
वीर दास
साल 2021 में मशहूर कॉमेडियन वीर दास ने विदेश में एक परफॉर्मेंस के दौरान कहा ‘मैं ऐसे भारत से आता हूं जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका सामूहिक बलात्कार करते हैं.’ यह बयान लोगों को नागवार गुजरा. कई लोगों ने उन्हें आतंकवादी तक कह डाला. भारत की छवि खराब करने के आरोप में उनके खिलाफ सात एफआईआर दर्ज हुईं. वीर को सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.
वरुण ग्रोवर
वरुण ग्रोवर ने अपनी कविता ‘हम कागज नहीं दिखाएंगे’ से नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ आवाज उठाई. इस कविता ने उन्हें विवादों में ला दिया. इसके अलावा उन्होंने व्यंग्यात्मक शो ‘भारत एक मौज’ की सह-मेजबानी की, जिसमें सरकारी नीतियों पर कटाक्ष किया गया. इन हरकतों के लिए उनकी तीखी आलोचना हुई और उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.
मुनव्वर फारुकी
मुनव्वर फारुकी पर जनवरी 2021 में इंदौर में एक शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं और गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सबूत न मिलने के बावजूद मुनव्वर को एक साल तक जेल में रहना पड़ा. इस घटना ने उनके करियर पर गहरा असर डाला और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुद्दा गरमाया.
तन्मय भट्ट
तन्मय भट्ट ने स्नैपचैट पर सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर की नकल उतारी. जो लोगों को पसंद नहीं आई. शिवसेना और मनसे ने इसे अपमानजनक बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तन्मय के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. इस विवाद ने उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचाया.
अग्रिमा जोशुआ
साल 2020 में अग्रिमा जोशुआ ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर मजाक किया. जिसे गलत समझा गया. दक्षिणपंथी समूहों के गुस्से का शिकार बनीं अग्रिमा को ऑनलाइन धमकियां मिलीं. जिसमें जान से मारने और बलात्कार की धमकियां शामिल थीं. इस घटना ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं.
यह भी पढे़ं- ‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’, कोरियाई यूट्यूबर और भारतीय दुकानदार की मजेदार मुलाकात, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका