मुंबई: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद विवाद जारी है। हाल ही में कॉमेडियन ने कही गई बातों को लेकर माफ़ी मांगने से इंकार किया। इसके बाद अब कुणाल कामरा के लिए मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है. बता दें कि खार पुलिस ने उन्हें समन भेजते हुए आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है। हालांकि कॉमेडियन इस समय तमिलनाडु में हैं और उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि वह फिलहाल मुंबई में पेश नहीं हो सकते।
कामरा के एक स्टैंड अप शो के दौरान किए गए जोक्स को लेकर MIDC पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने वाले उनके बयान से विवाद खड़ा हो गया। कामरा ने साफ कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे, लेकिन कानून का पालन करेंगे और जांच में सहयोग देंगे।
बता दें, कुणाल कामरा के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए स्टैंड-अप शो से एकनाथ शिंदे के समर्थक भड़क गए। रविवार को उन्होंने मुंबई के उस स्थान पर तोड़फोड़ कर दी, जहां इस शो की शूटिंग हुई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कामरा को ‘स्वतंत्र रूप से न घूमने’ की धमकी भी दी।
कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना और एनसीपी में हुए विभाजन पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “पहले शिवसेना बीजेपी से अलग हुई, फिर शिवसेना खुद से अलग हो गई और अब एनसीपी भी एनसीपी से अलग हो गई। मतदाता को 9 बटन दे दिए गए, जिससे सब कन्फ्यूज हो गए। इस चलन की शुरुआत करने वाला एक व्यक्ति है, जो ठाणे से आता है।”
इसके बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दूसरी ओर, खार पुलिस ने तोड़फोड़ के मामले में शिवसेना नेता राहुल कनाल और श्रीकांत सरमालकर समेत अन्य कई लोगों को हिरासत में लिया है।