• होम
  • राज्य
  • गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं मोदी! राहुल गांधी का दावा- PM को अमेरिकी राष्ट्रपति जैसी दिक्कत

गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं मोदी! राहुल गांधी का दावा- PM को अमेरिकी राष्ट्रपति जैसी दिक्कत

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना है। उस भाषण में मोदी जी वहीं बाते कर रहे हैं, जो हम कहते हैं।

Modi-Rahul
inkhbar News
  • November 16, 2024 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के अमरावती में रैली की। जहां उन्होंने महायुति सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने अपने चुनावी भाषण में आरएसएस समेत अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को भी लपेट लिया।

बहन बता रही थी

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना है। उस भाषण में मोदी जी वहीं बाते कर रहे हैं, जो हम कहते हैं। मुझे नहीं पता लेकिन शायद उनकी यादाश्त चली गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ भी यही दिक्कत थी। पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे तो उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था।

पीएम को दर्द है

राहुल ने आगे कहा कि एक बार यूक्रेन के राष्ट्रपति अमेरिका आए। अमेरिका के राष्ट्रपति बोलने लगे कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन आये हैं। उनकी यादाश्त चली गई थी, ऐसे ही हमारे प्रधानमंत्री की आजकल यादाश्त चली गई है। अब वह चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूँ। उन्हें भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह अपनी यादाश्त खोने का दर्द है।

 

योगी के मंच पर पहुंचीं उमेश पाल की पत्नी, CM की फूलपुर में दहाड़- इनको कोई पूछता था यहां?