मुंबई: महाराष्ट्र में राज्य के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान में होगा. सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी तक ये ऐलान नहीं हुआ है कि सीएम कौन होगा? यह तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से ही होगा. हालांकि, इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि क्या देवेंद्र फड़नवीस होंगे या किसी नए चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.
इस बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, प्रचंड जीत के बाद महायुति के तीनों दलों के नेता देवेंद्र फड़णवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दिल्ली बुलाया गया था. दिल्ली पहुंचकर तीनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली. इस बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में महायुति की जीत के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान शिंदे ने साफ कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की कोई चाहत नहीं है और बीजेपी जो भी फैसला लेगी, उन्हें मंजूर होगा.
दिल्ली से लौटने के बाद शिंदे मुंबई जाने की बजाय सतारा स्थिति अपने पैतृक गांव चले गये. मुंबई में महायुति नेताओं की एक बैठक होने वाली थी, लेकिन शिंदे की अनुपस्थिति के कारण यह बैठक स्थगित कर दी गई. दो दिन तक सतारा में रहने के बाद रहने के बाद शिंदे कल रात मुंबई पहुंचे, लेकिन सीएम आवास जाने के बजाय वह ठाणे में ही रुके रहे. अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए शिंदे ने 2 दिसंबर को होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
अब क्या वाकई शिंदे की खराब सेहत की वजह से वह बैठक नहीं कर रहे हैं या फिर शिंदे महायुति में बगावती मूड में हैं? ये सवाल बना हुआ है.इस बीच एनसीपी नेता अजित पवार दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. वहीं दिल्ली पहुंचकर अजित पवार अमित शाह से मुलाकात करेंगे. हालांकि अब इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. पवार पहले ही सीएम के रूप में फड़णवीस को अपना समर्थन दे चुके हैं। आपको बता दें कि कुल 288 विधानसभा सीटों में से विधानसभा सीटों में से महायुति ने 239 सीटों पर जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में डिप्टी CM का नाम आया सामने, सुनकर दंग रह जाएंगे, जाने यहां खुशनसीब का नाम!
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वे…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…