Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र में सियासी घमासान, CM पद को लेकर गठबंधन में आई दरार, शिंदे की लुकाछिपी पड़ेगी भारी

महाराष्ट्र में सियासी घमासान, CM पद को लेकर गठबंधन में आई दरार, शिंदे की लुकाछिपी पड़ेगी भारी

महाराष्ट्र में राज्य के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान में होगा. सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी तक ये ऐलान नहीं हुआ है कि सीएम कौन होगा? यह तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से ही होगा. हालांकि, इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि क्या देवेंद्र फड़नवीस होंगे या किसी नए चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

Advertisement
Maharashtra in Political turmoil rift in alliance over CM post eknath Shinde hide and seek will prove costly mahayuti
  • December 2, 2024 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र में राज्य के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान में होगा. सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी तक ये ऐलान नहीं हुआ है कि सीएम कौन होगा? यह तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से ही होगा. हालांकि, इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि क्या देवेंद्र फड़नवीस होंगे या किसी नए चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

 

बैठक 3 घंटे तक चली

 

इस बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, प्रचंड जीत के बाद महायुति के तीनों दलों के नेता देवेंद्र फड़णवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दिल्ली बुलाया गया था. दिल्ली पहुंचकर तीनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली. इस बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में महायुति की जीत के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान शिंदे ने साफ कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की कोई चाहत नहीं है और बीजेपी जो भी फैसला लेगी, उन्हें मंजूर होगा.

 

बैठक होने वाली थी

 

दिल्ली से लौटने के बाद शिंदे मुंबई जाने की बजाय सतारा स्थिति अपने पैतृक गांव चले गये. मुंबई में महायुति नेताओं की एक बैठक होने वाली थी, लेकिन शिंदे की अनुपस्थिति के कारण यह बैठक स्थगित कर दी गई. दो दिन तक सतारा में रहने के बाद रहने के बाद शिंदे कल रात मुंबई पहुंचे, लेकिन सीएम आवास जाने के बजाय वह ठाणे में ही रुके रहे. अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए शिंदे ने 2 दिसंबर को होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

 

अपना समर्थन दे चुके

 

अब क्या वाकई शिंदे की खराब सेहत की वजह से वह बैठक नहीं कर रहे हैं या फिर शिंदे महायुति में बगावती मूड में हैं? ये सवाल बना हुआ है.इस बीच एनसीपी नेता अजित पवार दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. वहीं दिल्ली पहुंचकर अजित पवार अमित शाह से मुलाकात करेंगे. हालांकि अब इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. पवार पहले ही सीएम के रूप में फड़णवीस को अपना समर्थन दे चुके हैं। आपको बता दें कि कुल 288 विधानसभा सीटों में से विधानसभा सीटों में से महायुति ने 239 सीटों पर जीत हासिल की है.

 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में डिप्टी CM का नाम आया सामने, सुनकर दंग रह जाएंगे, जाने यहां खुशनसीब का नाम!

Advertisement