चुनाव प्रचार के बाद अनिल देशमुख की गाड़ी पर हुआ हमला, हो गए लहूलुहान

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर यह हमला काटोल-जलालखेड़ा रोड पर उस समय हुआ, जब वह अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने नरखेड में एक जनसभा से लौट रहे थे. उनके बेटे सलिल देशमुख महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के तौर पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
चुनाव प्रचार के बाद अनिल देशमुख की गाड़ी पर हुआ हमला, हो गए लहूलुहान

Manisha Shukla

  • November 18, 2024 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है और इस हमले में वो घायल हो गए हैं. कहा जा रहा है कि इस हमले में अनिल देशमुख का सिर फूट गया है. हमले के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा गया कि अनिल देशमुख पर खतरनाक हमला किया जा सकता है. तस्वीर में अनिल देशमुख ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे हैं और उनकी गाड़ी का शीशा फूटा हुआ है.

सलिल देशमुख के लिए प्रचार कर रहें थे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर यह हमला काटोल-जलालखेड़ा रोड पर उस समय हुआ, जब वह अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने नरखेड में एक जनसभा से लौट रहे थे. उनके बेटे सलिल देशमुख महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के तौर पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले आज प्रचार का आखिरी दिन था. सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि अनिल देशमुख के सिर से खून बह रहा है और कुछ लोग उन्हें उठाकर ले जा रहे हैं. इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में वह कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं और उनके सिर पर सफेद रंग का गमछा बंधा हुआ है.

2021 में दिया था इस्तीफा

अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृह मंत्री रह चुके हैं। अप्रैल 2021 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नवंबर 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया और दिसंबर 2022 में जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया। एक कार्यक्रम के दौरान अनिल देशमुख ने कहा था कि उन्होंने जेल में रहते हुए एक किताब भी लिखी है, जो जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी। अनिल देशमुख की किताब का नाम ‘डायरी ऑफ होम मिनिस्टर’ है।

यह भी पढ़ें :-

मोहम्मद शमी करेंगे जोरदार Comeback, खुद को परखने में जुटे

Advertisement