Kunal Kamra: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी के बाद अब उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपने व्यंग्य का निशाना बनाया है. अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक नए वीडियो में कामरा ने सरकार की नीतियों और वित्त मंत्री पर तीखा कटाक्ष किया है. जिसने सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है.

वीडियो में क्या है खास?

करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कुणाल कामरा ने मशहूर गीत ‘हवा हवाई’ की पैरोडी के जरिए सरकार और वित्त मंत्री पर हमला बोला. उन्होंने गाते हुए कहा ‘आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई. इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई. मेट्रो है इनके मन में खोद कर लें अंगड़ाई. ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई. कहते हैं इसको तानाशाही.’ इसके बाद उन्होंने निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए गाया. ‘देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई. लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई. सैलरी चुराने ये है आई. मिडिल क्लास दबाने ये है आई. पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई. कहते हैं इसको निर्मला ताई. ‘यह व्यंग्य मध्यम वर्ग की परेशानियों और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाता है.

एकनाथ शिंदे विवाद से शुरू हुई कहानी

कुणाल कामरा हाल ही में तब चर्चा में आए थे. जब उन्होंने मुंबई के खार स्थित हैबिटेट स्टूडियो में एक शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर संबोधित किया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने स्टूडियो में तोड़फोड़ मचाई. जिससे यह मामला और गरमा गया. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने कामरा को समन जारी किया लेकिन वे अभी तक पेश नहीं हुए हैं.

कुणाल कामरा का यह नया वीडियो ऐसे समय में आया है. जब वे पहले से ही शिंदे विवाद को लेकर कानूनी पचड़े में हैं. निर्मला सीतारमण पर उनका तंज न केवल सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाता है बल्कि मध्यम वर्ग की नाराजगी को भी उजागर करता है. इस बीच शिवसेना और बीजेपी समर्थकों ने कामरा की आलोचना तेज कर दी है. यह विवाद आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है. क्योंकि कामरा ने साफ कर दिया है कि वे अपने बयानों से पीछे नहीं हटेंगे.

यह भी पढे़ं- ‘महिलाएं मस्जिद में पढ़ें नमाज, कोई मौलवी नहीं रोक सकता लेकिन…’ बस पूरी करनी होगी एक शर्त