Kunal Kamra Controversy: भारत में स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में कुणाल कामरा और समय रैना दो ऐसे नाम हैं जो अपनी बेबाक शैली और विवादों के लिए जाने जाते हैं. हाल के दिनों में दोनों चर्चा में रहे हैं कुणाल कामरा अपनी एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के चलते और समय रैना अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के कारण. लेकिन सवाल उठता है कि इन दोनों का आपस में क्या कनेक्शन है और इनके विवादों के पीछे कौन है?

एक ही स्टूडियो, दो विवाद

कुणाल कामरा और समय रैना का सबसे साफ कनेक्शन मुंबई का ‘हैबिटेट स्टूडियो’ है. यह वही जगह है जहां कुणाल ने हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए एक विवादित परफॉर्मेंस दी. जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की. दिलचस्प बात यह है कि यही स्टूडियो समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की शूटिंग का भी गवाह रहा. जो पहले ही आपत्तिजनक कंटेंट के लिए सुर्खियों में आ चुका है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं कि शायद इस स्टूडियो में कोई ‘वास्तु दोष’ है जो विवादों को जन्म दे रहा है.

कॉमेडी स्टाइल का समान सूत्र

कुणाल और समय दोनों ही अपनी डार्क और व्यंग्यात्मक कॉमेडी के लिए मशहूर हैं. कुणाल जहां राजनीतिक मुद्दों और सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधते हैं. वहीं समय रैना अपनी बेलगाम और बोल्ड ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. जो अक्सर सामाजिक मर्यादाओं को चुनौती देता है. दोनों का अंदाज भले अलग हो. लेकिन इनकी कॉमेडी में एक समानता है. संवेदनशील विषयों को छूना और विवाद को न्योता देना. यह संयोग नहीं कि दोनों को एक जैसी आलोचनाओं और कानूनी कार्रवाइयों का सामना करना पड़ा है.

विवादों के पीछे कौन?

अब सवाल यह है कि इन दोनों के पीछे कौन है? क्या कोई एक शख्स या संगठन इनके विवादों को हवा दे रहा है? कुछ लोग इसे महज संयोग मानते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शायद इनके कंटेंट को बनाने और प्रचारित करने में कुछ कॉमन प्रोडक्शन टीमें या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भूमिका हो सकती है. हालांकि इसके पीछे कोई एक नाम सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि इनके विवादों का असली कारण इनकी अपनी बेबाकी और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हैं. कुणाल के मामले में शिवसेना और समय के मामले में महिला आयोग जैसी संस्थाएं हरकत में आईं.

अर्नब गोस्वामी से फ्लाइट में बहस

कुणाल कामरा: 2013 में स्टैंड अप शुरू करने वाले कुणाल ने अर्नब गोस्वामी से फ्लाइट में बहस और सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी जैसे विवादों से सुर्खियां बटोरीं. हाल का शिंदे विवाद उनकी लिस्ट में नया इजाफा है.

समय रैना: ‘कॉमिकस्तान’ से फेमस हुए समय ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहबादिया के साथ मिलकर ऐसे सवाल पूछे जिन्होंने संसद तक हंगामा मचाया.

कुणाल कामरा और समय रैना का कनेक्शन भले ही हैबिटेट स्टूडियो या उनकी कॉमेडी की शैली से जुड़ा हो. लेकिन इनके विवादों के पीछे कोई एक नाम ढूंढना मुश्किल है. ये दोनों अपने-अपने तरीके से सिस्टम और समाज पर चोट करते हैं. जिसके चलते ये बार-बार निशाने पर आते हैं.

यह भी पढे़ं-  ‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’, कोरियाई यूट्यूबर और भारतीय दुकानदार की मजेदार मुलाकात, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका