एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है. डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेदाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा था. बताया जा रहा है कि एक आरोपी की पहचान हो गई है. कुछ लोगों का मानना है कि हमलावर घर के अंदर का है!
मुंबई: एक अज्ञात शख्स ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया. सैफ पर हमले की खबर से उनके परिवार के साथ-साथ मुंबई में रहने वाले सितारे भी सदमे में हैं. सैफ अली खान पर कई बार चाकू से हमला किया गया. जिससे उनके शरीर से खून बहने लगा. एक्टर (सैफ अली खान) को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अब सैफ अली खान ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
इस बीच एक्टर पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान सामने आ गई है. डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेदाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा था. एक आरोपी की पहचान हो गई है. अब पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. एक आरोपी फरार है और उसकी तलाश भी की जा रही है. इसके लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं.
डीसीपी दीक्षित ने मीडिया को बताया कि उन्हें गुरुवार रात करीब 3 बजे खबर मिली कि सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है. इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. ऐसे में सैफ अली खान के हमलावर को लेकर एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है. जिसमें उस चोर का चेहरा भी नजर आ रहा है. चेहरा पहचानने के बाद लोग सैफ पर हमला करने वाले को लेकर कई तरह के बयान दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट और कमेंट की बाढ़ है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हमलावर घर के अंदर का है. साथ में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि करीना पति सैफ को लेकर अस्पताल क्यों नहीं गईं.
हर कोई वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहा है. गुरुवार रात करीब 2.30 बजे हमलावर सैफ के घर में घुस आया और नौकरानी से बहस के दौरान सैफ से हाथापाई की. शोर सुनकर जब तैमूर और जेह की मेड ऑटी की नींद खुली तो उन्होंने सैफ को बताया और जब सैफ अली खान पहुंचे तो हमलावर के साथ हाथापाई हुई. इस दौरान हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से हमला किया.
वहीं सैफ अली खान पर हमले की घटना सुबह करीब 2.30 बजे हुई. जैसे ही सैफ अली खान को इसकी भनक लगी तो वह चोर से भिड़ गए. इसमें चोर ने सैफ पर चाकू से कई वार किए. इसमें सैफ का हाथ जख्मी हो गया. इसके बाद चोर मौके से फरार हो गया. सैफ अली खान को सुबह-सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल से जानकारी मिली है कि वह (सैफ अली खान) खतरे से बाहर हैं. पुलिस चोर की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: ‘मोनालिसा’ इस चीज को दिखाने के बाद हुई वायरल, महाकुंभ छोड़ने पर हुई मजबूर, जाने यहां वजह