Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इंदिरा गांधी के बारे में… पाकिस्तान को सबक सिखाया, कंगना के सांसद बनने का खुला राज

इंदिरा गांधी के बारे में… पाकिस्तान को सबक सिखाया, कंगना के सांसद बनने का खुला राज

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर कहा कि अगर इसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बारे में कुछ भी गलत दिखाया गया तो वह मूवी चलने नहीं देंगे.

Advertisement
Indira Gandhi About... Taught a lesson to Pakistan, secret of Kangana becoming MP revealed
  • January 8, 2025 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 17 hours ago

मुंंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर कहा कि अगर इसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बारे में कुछ भी गलत दिखाया गया तो वह मूवी चलने नहीं देंगे. उन्होंने कंगना पर तंज कसते हुए कहा, ”कंगना रनौत कौन हैं?” क्या आप एक बड़ी अभिनेत्री हैं? कोई उनका नाम तक नहीं जानता.

परिवार पर भी टिप्पणी की

हुसैन दलवई ने यह भी मांग की है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ बनाने के लिए कंगना रनौत को पैसे कहां से मिले। वहीं इसके साथ ही उन्होंने कंगना के परिवार पर भी टिप्पणी की और कहा कि कंगना को अच्छे संस्कार नहीं दिए गए हैं. कंगना रनौत द्वारा प्रियंका गांधी को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित करने पर हुसैन दलवई ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया था, ताकि कंगना लोकप्रिय हो सकें और फिल्म चले. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस फिल्म को न देखें क्योंकि यह एक बेकार फिल्म है.

पूर्व कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता कि संविधान में सभी लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी दी गई है. अभिव्यक्ति की आजादी के तहत आप अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन अगर इस फिल्म के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाने वाली इंदिरा गांधी की छवि खराब करने की कोशिश की गई है तो इसे किसी भी कीमत पर रोका जाना चाहिए. स्वीकार नहीं किया जायेगा.

मूवी को चलने नहीं देंगे

हुसैन दलवई ने कहा कि हम ऐसी फिल्म को चलने नहीं देंगे. आपको फिल्म बनाने की पूरी आजादी है, लेकिन किसी की छवि खराब करने की कोशिश करने की आजादी नहीं है. दलवई ने आगे कहा कि ब्रांच चलाने वाले लोगों ने कंगना को गलत बातें सिखाई हैं, जिसे देखते हुए वह ऐसी बातें कहती रहती हैं जिनका कोई तर्क नहीं होता। कंगना इस देश में मां बनने के लायक नहीं हैं. आप पूछना चाहते हैं कि क्या कंगना के मशहूर होने से इस देश की संसद इतनी छोटी हो गई है.

 

ये भी पढ़ें: पिता के बुढ़ापे की लाठी होता है बेटा… लालू चलते हैं तेजस्वी की राय पर, BJP ने ली चुटकी

Advertisement