मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति भारी जीत की ओर अग्रसर है. 288 सीटों वाले इस राज्य में महायुति 217 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा है. एमवीए 55 सीटों से नीचे सिमटता नजर आ रहा है. इस चौंकाने वाले नतीजे के बाद ईवीएम पर सवाल उठने लगे हैं. शुरुआती रुझानों के वक्त ही शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने गड़बड़ी की बात कही थी. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर संदेह जताया है.
दरअसल, स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. एनसीपी (शरद पवार) ने उन्हें टिकट दिया. फहद अहमद एनसीपी (अजित पवार) उम्मीदवार और नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। नतीजों में पति की हार के बाद स्वरा ने ईवीएम पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग से जवाब मांगा. स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है कि वोटिंग के पूरे दिन के बाद भी ईवीएम मशीन 99% चार्ज कैसे हो सकती है? चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए.
अणुशक्ति नगर विधानसभा में 99% चार्ज मशीनें खुलते ही बीजेपी समर्थित NCP को मिलने लगे वोट, आखिर कैसे? स्वरा भास्कर के इस पोस्ट के बाद अन्य विपक्षी नेता भी चुनाव आयोग से ऐसे सवाल पूछ सकते हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री के पति फहद अहमद, जो एनसीपी शरद पवार के टिकट पर अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ रहे थे, को एनसीपी शरद पवार उम्मीदवार सना मलिक ने 3378 वोटों से हराया। इस सीट पर सना को 49341 वोट मिले, जबकि फहद को 45963 वोट मिले।
इस सीट पर राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के उम्मीदवार आचार्य नवीन विद्यादार 28362 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.इससे पहले संजय राउत ने नतीजों में गड़बड़ी की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि यह महाराष्ट्र के लोगों की इच्छा नहीं हो सकती, हम महाराष्ट्र के लोगों को जानते हैं। ये जनता का फैसला नहीं है. राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने पहले ही कहा था कि हमारा एक भी उम्मीदवार नहीं हारेगा और रुझानों में भी यही दिख रहा है. ऐसा कैसे हो सकता है?
ये भी पढ़ें: यूपी में हुआ बड़ा खेला, CM योगी का फेंका पासा हुआ सफल, सपा की हालत खराब!
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…