• होम
  • राज्य
  • Disha Salian Case: दिशा सालियान वाला कांड क्या है, मायानगरी में कैसे आया भूचाल, क्या आदित्य ठाकरे जाएंगे जेल?

Disha Salian Case: दिशा सालियान वाला कांड क्या है, मायानगरी में कैसे आया भूचाल, क्या आदित्य ठाकरे जाएंगे जेल?

दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे का नाम प्रमुखता से लिया गया है. आखिर यह कांड क्या है और क्या आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ेंगी?

Aaditya Thackeray
  • March 21, 2025 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

Disha Salian Case: मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया में 8 जून 2020 की रात एक ऐसा हादसा हुआ. जिसने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी. दिशा सालियान जो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं. उनकि रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए. पांच साल बाद भी यह मामला सुर्खियों में है क्योंकि दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे का नाम प्रमुखता से लिया गया है. आखिर यह कांड क्या है और क्या आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ेंगी?

वह रात जब सब कुछ बदल गया

8 जून 2020 को मलाड की एक ऊंची इमारत की 14वीं मंजिल पर एक पार्टी चल रही थी. दिशा सालियान अपने दोस्तों और कथित मंगेतर रोहन राय के साथ मौजूद थीं. रात के करीब एक बजे अचानक हंगामा मच गया. दिशा नीचे गिरीं और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इसे आत्महत्या करार देते हुए एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की. लेकिन शुरुआत से ही इस मामले में सवाल उठने लगे. क्या यह आत्महत्या थी या हत्या? क्या कोई बड़ा राज छिपाया जा रहा था? ये सवाल आज तक अनसुलझे हैं.

पिता की याचिका ने मचाया तूफान

लंबे समय तक चुप्पी साधने के बाद दिशा के पिता सतीश सालियान ने 19 मार्च 2025 को बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया. उनकी याचिका में सनसनीखेज दावे किए गए हैं. सतीश ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार हुआ और उसकी हत्या की गई. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए दबाया गया. याचिका में आदित्य ठाकरे, पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर और कुछ बॉलीवुड हस्तियों पर संगीन इल्जाम लगाए गए हैं. सतीश ने कोर्ट से मांग की है कि ठाकरे के खिलाफ बलात्कार (धारा 376D), हत्या (धारा 302) और साक्ष्य मिटाने (धारा 201) जैसे अपराधों में FIR दर्ज की जाए और जांच सीबीआई को सौंपी जाए.

मायानगरी और सियासत में भूचाल

इस याचिका ने मुंबई की मायानगरी और महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल ला दिया. शिवसेना (UBT) ने इसे साजिश करार दिया. पार्टी प्रवक्ता किशोरी पेडणेकर ने सवाल उठाया कि चार साल बाद यह मामला अचानक क्यों उछला? वहीं आदित्य ठाकरे ने इसे अपनी छवि खराब करने की कोशिश बताया. उन्होंने कहा ‘पिछले 5 सालों से मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है. कोर्ट में जवाब दूंगा.’ दूसरी ओर बीजेपी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया और सरकार से जवाब मांगा. गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने भरोसा दिलाया कि जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

क्या है दिशा सालियान कांड?

दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत सहित कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया था. उनकी मौत के छह दिन बाद 14 जून 2020 को सुशांत की भी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत ने इस मामले को और जटिल बना दिया. पुलिस ने शुरू में दिशा की मौत को आत्महत्या माना लेकिन कई लोगों ने इसे हत्या करार दिया. 2023 में महाराष्ट्र सरकार ने एक विशेष जांच दल (SIT) बनाया लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया. सतीश सालियान का दावा है कि उनकी बेटी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बदलाव किया गया और साक्ष्य नष्ट किए गए.

आदित्य ठाकरे जेल जाएंगे?

याचिका में ठाकरे पर सीधे आरोप लगने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह जेल जाएंगे. कोर्ट में मामला विचाराधीन है और सबूतों की जांच बाकी है. ठाकरे ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है जबकि बीजेपी इसे सच सामने लाने का मौका मान रही है. सीबीआई जांच की मांग अगर मंजूर हुई तो इस केस में नया मोड़ आ सकता है.

यह भी पढे़ं- ‘आज आपने धर्म कुकर्म में बदल दिया’, पंडित से बने मौलवी?…भजन सम्राट की वायरल तस्वीरों ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल