मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हुए हैं। वहीं अब मंडी से लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कंगना रनौत ने कामरा के गद्दार वाले मजाक की आलोचना करते हुए कहा, “अगर किसी के विचारों से असहमति है, तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उनकी सार्वजनिक रूप से बेइज्जती करें। कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान करना सही नहीं है।” इसके साथ एक्ट्रेस कुणाल कामरा द्वारा उनका मजाक उड़ाए जाने का भी ज़िक्र किया।

खुद अपनी जिंदगी में कुछ नहीं किया

कंगना ने आगे कहा कि जब बीएमसी ने उनके ऑफिस को तोड़ा था, तब कुणाल कामरा ने उनका मजाक उड़ाया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मेरे साथ जो हुआ वह गैरकानूनी था, लेकिन कामरा के साथ जो हो रहा है वह कानूनी प्रक्रिया के तहत है।” कंगना ने एकनाथ शिंदे की संघर्ष भरी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “एकनाथ शिंदे कभी रिक्शा चलाते थे और आज अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। लेकिन कुछ लोग कॉमेडी के नाम पर उनका मजाक बना रहे हैं। जिन्होंने खुद जिंदगी में कुछ नहीं किया, वे दूसरों की उपलब्धियों पर सवाल उठा रहे हैं।”

कॉमेडी के नाम पर अभद्रता

हालांकि कंगना रनौत ने कुणाल कामरा के साथ को भी इनफ्लूएंसर्स पर भी निशाना साधा और कहा, “कॉमेडी में गाली-गलौज, धार्मिक ग्रंथों का अपमान, माताओं-बहनों पर अभद्र टिप्पणियां करना गलत है। सोशल मीडिया पर ऐसे लोग इनफ्लुएंसर बन गए हैं, जो दो मिनट की फेम के लिए किसी की भी बेइज्जती कर देते हैं।”

इस विवाद के बीच कुणाल कामरा का 2020 का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह शिवसेना नेता संजय राउत के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त का है जब बीएमसी ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले को तोड़ दिया था। इसमें कामरा कंगना का मजाक उड़ाते और संजय राउत के साथ पोज देते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कॉन्सर्ट में ढाई घंटे लेट पहुंची सिंगर Neha Kakkar, फैंस बोले: निकलो यहां से…वायरल वीडियो