मुंबई: बीजेपी नेता नवनीत राणा की जनसभा में हंगामा हो गया. वहीं इस दौरान नारेबाजी हुई और कुछ लोग कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे. अब नवनीत राणा ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि जनसभा के दौरान कुछ लोगों ने उन पर थूका था. नवनीत ने कहा कि मुझे देखकर उन्होंने अश्लील इशारे किए और भद्दे कमेंट्स भी किए.
इस दौरान लोग ‘अल्लाह-हु-अकबर’ के नारे लगा रहे थे. वे ऐसी धमकियां दे रहे थे कि मुझे मार डालेंगे, दफना देंगे. पुलिस ने कहा है इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया. नवनीत राणा ने कहा, ”कुछ लोग मेरी सभा में आए और अश्लील इशारे कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद मैं अपना पूरा भाषण देने के बाद निकलने की कोशिश कर रही थी. तभी उन्होंने वहां हमला करना शुरू कर दिया. इसमें सख्त कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा पूरा हिंदू संगठन मेरे समर्थन में यहां मौजूद रहेगा।’ अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो यहां की तस्वीर कुछ और होगी.
अमरावती पुलिस ने 40-50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नवनीत राणा ने कहा, ”मेरे साथ मौजूद आजू भाऊ ने लोगों से कहा कि वे मुझे कुछ न कहें और अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें. उन्होंने कहा कि हम भाषण के बाद चले जाएंगे.” लेकिन वह कुर्सी उठाकर फेंकने लगा. वहीं इस दौरान पत्रकार भी मौजूद थे और ग्रामीण भी मौजूद थे. वे मुझे बचाने की कोशिश कर रहे थे.
वहीं मेरे बॉडीगार्ड ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया. अगर वे लोग वहां मौजूद नहीं होते तो वे मुझे मार डालते. नवनीत राणा युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करने गई थीं. यह मामला अमरावती जिले के दरियापुर तालुका के खल्लार का है. हंगामे के बीच सुरक्षाकर्मियों ने नवनीत राणा को बाहर निकाला. इसके बाद वह खुल्लर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने PM Modi को जनता के सामने किया जलिल, क्या चुप बैठेगी भगवा या फिर होगा खेला?
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…