Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी नेता को किया अश्लील इशारे, महिला के जिस्म की नुमाइश, भगवा का उड़ा मजाक!

बीजेपी नेता को किया अश्लील इशारे, महिला के जिस्म की नुमाइश, भगवा का उड़ा मजाक!

वनीत राणा ने कहा, ''कुछ लोग मेरी सभा में आए और अश्लील इशारे कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद मैं अपना पूरा भाषण देने के बाद निकलने की कोशिश कर रही थी. तभी उन्होंने वहां हमला करना शुरू कर दिया. इसमें सख्त कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा पूरा हिंदू संगठन मेरे समर्थन में यहां मौजूद रहेगा।' अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो यहां की तस्वीर कुछ और होगी.

Advertisement
BJP leader Made obscene gestures displayed woman body made fun of saffron navneet rana amravati public rally
  • November 17, 2024 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: बीजेपी नेता नवनीत राणा की जनसभा में हंगामा हो गया. वहीं इस दौरान नारेबाजी हुई और कुछ लोग कुर्सियां ​​उठाकर फेंकने लगे. अब नवनीत राणा ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि जनसभा के दौरान कुछ लोगों ने उन पर थूका था. नवनीत ने कहा कि मुझे देखकर उन्होंने अश्लील इशारे किए और भद्दे कमेंट्स भी किए.

 

हिरासत में लिया

 

इस दौरान लोग ‘अल्लाह-हु-अकबर’ के नारे लगा रहे थे. वे ऐसी धमकियां दे रहे थे कि मुझे मार डालेंगे, दफना देंगे. पुलिस ने कहा है इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया. नवनीत राणा ने कहा, ”कुछ लोग मेरी सभा में आए और अश्लील इशारे कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद मैं अपना पूरा भाषण देने के बाद निकलने की कोशिश कर रही थी. तभी उन्होंने वहां हमला करना शुरू कर दिया. इसमें सख्त कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा पूरा हिंदू संगठन मेरे समर्थन में यहां मौजूद रहेगा।’ अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो यहां की तस्वीर कुछ और होगी.

 

भाषण के बाद चले जाएंगे

 

अमरावती पुलिस ने 40-50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नवनीत राणा ने कहा, ”मेरे साथ मौजूद आजू भाऊ ने लोगों से कहा कि वे मुझे कुछ न कहें और अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें. उन्होंने कहा कि हम भाषण के बाद चले जाएंगे.” लेकिन वह कुर्सी उठाकर फेंकने लगा. वहीं इस दौरान पत्रकार भी मौजूद थे और ग्रामीण भी मौजूद थे. वे मुझे बचाने की कोशिश कर रहे थे.

मुझे मार डालते

 

वहीं मेरे बॉडीगार्ड ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया. अगर वे लोग वहां मौजूद नहीं होते तो वे मुझे मार डालते. नवनीत राणा युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करने गई थीं. यह मामला अमरावती जिले के दरियापुर तालुका के खल्लार का है. हंगामे के बीच सुरक्षाकर्मियों ने नवनीत राणा को बाहर निकाला. इसके बाद वह खुल्लर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने PM Modi को जनता के सामने किया जलिल, क्या चुप बैठेगी भगवा या फिर होगा खेला?

Advertisement