मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे ने ये साफ़ कर दिया है कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर महायुती पर भरोसा जताया है. महायुती ने इस बार महाविकास आघाडी को चारो खाने चित कर दिया है. इसी बीच बीजेपी के एक कद्दावर विधायक महेश चौगुले भिवंडी वेस्ट से एक बार फिर अपना परचम लहराने में कामयाब हो गए है. बता दे इस बार भिवंडी वेस्ट की सीट पर काटे की टक्कर थी, क्योंकि इस सीट से बड़े-बड़े नेता मैदान पर उतरे थे, जैसे की विलास पाटिल, [AIMIM] के तरफ से वारिस पठान इन सबको पीछे छोड़कर महेश चौगुले जीतने में कामयाब रहे.
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से, भारी मतों से जीत रहे है. इस बार महेश चौगुले ने 30 हज़ार वोट से भी ज्यादा अंतर से अपनी जीत दर्ज की है. सुबह से ही उनके दफ्तर के पास आतिशबाजी शुरू हो गई थी. उनके समर्थक तो इतने उत्साह में थे कि चुनाव के नतीजे आने से पहले ही हैट्रिक-हैट्रिक चिल्ला रहे थे.
महेश चौगुले जिस सीट से चुनाव लड़ते है वह सीट मुस्लिम बाहुल्य इलाके में आती है. इसके अलावा वह पिछले 10 साल से विधायक थे और इस बार भी वे चुनाव जीतने में कामयाब रहे. बीते गणपति विसर्जन में भिवंडी के वंजरपट्टी नाका में हिन्दू मुस्लिम के बीच विवाद हो गया था. उस विवाद को महेश चौगले ने बहुत अच्छे से संभाला था. एक मुस्लिम युवक ने ये सारी जानकारी एक इंटरव्यू दौरान कही थी.
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस ने चुनाव संबंधी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को सार्वजनिक रूप से पब्लिश करने पर रोक लगाने…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…