• होम
  • राज्य
  • कुणाल कामरा पर 3 नए मुकदमे दर्ज, संजय राउत ने की सिक्योरिटी की मांग, कहा- ‘वह आतंकवादी नहीं कलाकार हैं, कंगना की तरह मिले स्पेशल प्रोटेक्शन’

कुणाल कामरा पर 3 नए मुकदमे दर्ज, संजय राउत ने की सिक्योरिटी की मांग, कहा- ‘वह आतंकवादी नहीं कलाकार हैं, कंगना की तरह मिले स्पेशल प्रोटेक्शन’

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी को लेकर तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार, 29 मार्च 2025 को मुंबई पुलिस ने बताया कि ये शिकायतें जलगांव की मेयर और नासिक के दो बिजनेसमैन ने दर्ज कराई हैं.

Kunal Kamra Controversy
inkhbar News
  • March 29, 2025 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago
Kunal Kamra Controversy: मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी को लेकर तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार, 29 मार्च 2025 को मुंबई पुलिस ने बताया कि ये शिकायतें जलगांव की मेयर और नासिक के दो बिजनेसमैन ने दर्ज कराई हैं. इस बीच शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कामरा का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग की है.

विवाद की शुरुआत, शिंदे पर पैरोडी गाना

36 वर्षीय कुणाल कामरा ने अपने हालिया शो ‘नया भारत’ में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी गाकर शिंदे पर तंज कसा था. इस गाने में उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर 2022 में शिवसेना के विभाजन और सरकार गिराने की घटना का मजाक उड़ाया. वीडियो वायरल होने के बाद शिंदे समर्थकों ने 23 मार्च की रात खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. जवाब में कामरा ने कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा. जो कहा वह सच है और डिप्टी CM अजित पवार भी यही कह चुके हैं.’

पुलिस कार्रवाई और कोर्ट से राहत

मुंबई पुलिस ने 24 मार्च को कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की और अब तक दो समन जारी किए हैं लेकिन कामरा पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. महाराष्ट्र विधान परिषद ने भी उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस मंजूर किया है. गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, ‘कामरा के कॉल रिकॉर्ड, CDR और बैंक स्टेटमेंट की जांच होगी ताकि यह पता चले कि इसके पीछे कौन है.’ दूसरी ओर मद्रास हाईकोर्ट ने 28 मार्च को कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी. कामरा ने कोर्ट में दावा किया कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम में रहते हैं और मुंबई में गिरफ्तारी व शिवसैनिकों से जान का खतरा है.

संजय राउत का बयान

संजय राउत ने मुंबई में कहा ‘कुणाल कोई आतंकवादी नहीं, एक कलाकार हैं. जिस तरह कंगना रनौत को 2020 में शिवसेना से विवाद के बाद केंद्र ने सुरक्षा दी थी. वैसे ही कुणाल को भी स्पेशल प्रोटेक्शन मिलना चाहिए. मैंने उनसे कहा है कि कानून का सामना करें, भागें नहीं. मुंबई पुलिस निष्पक्ष है.’ राउत ने शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हमला अभिव्यक्ति की आजादी पर है.

तोड़फोड़ और BMC की कार्रवाई

शिंदे गुट के 40 कार्यकर्ताओं ने हैबिटेट स्टूडियो और यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की. जिसके बाद उनके खिलाफ भी FIR दर्ज हुई. शिंदे ने कहा ‘कामरा ने पहले भी सुप्रीम कोर्ट, PM और उद्योगपतियों पर टिप्पणी की है. यह आजादी का दुरुपयोग है.’ इस बीच BMC ने होटल पर अवैध निर्माण का हवाला देकर कार्रवाई की जिसे कामरा ने पक्षपातपूर्ण बताया.

यह भी पढे़ं- ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना ड्रम में होता अंत’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति