महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खेल परिसर की सरकारी धनराशि को जमा करने के लिए इंडियन बैंक में खाता खोला गया था। इस खाते का संचालन डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर के हस्ताक्षर किए हुए चेक से होता था।
मुंबई: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बता दें महज 13 हजार रुपये की नौकरी करने वाले हर्ष कुमार क्षीरसागर ने ऐशो आराम वाली ज़िंदगी जीने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हुए विभागीय खेल परिसर प्रशासन के खाते से 21 करोड़ 59 लाख रुपये हड़प लिए। वहीं इस घोटाले के बाद हर्ष का लाइफस्टाइल कुछ इस कदर बदला, जिसने सबको हैरान कर दिया।
खेल परिसर की सरकारी धनराशि को जमा करने के लिए इंडियन बैंक में खाता खोला गया था। इस खाते का संचालन डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर के हस्ताक्षर किए हुए चेक से होता था। हालांकि विभाग में कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड कर्मचारी हर्ष कुमार क्षीरसागर और यशोदा शेट्टी और उसके पति ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर ली। इसके बाद उन्होंने खाते से बड़ी रकम अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर ली।
घोटाले से मिले पैसों से हर्ष ने बीएमडब्ल्यू कार और बाइक खरीदी। इसके साथ ही उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एयरपोर्ट के पास एक 4 बीएचके फ्लैट गिफ्ट किया। इतना ही नहीं, उसने एक जौहरी को हीरे का चश्मा बनाने का ऑर्डर भी दिया। वहीं यशोदा शेट्टी के पति ने 35 लाख रुपये की एसयूवी कार खरीदी। वहीं खेल परिसर के उपनिदेशक को इस घोटाले की भनक घटना के 6 महीने बाद लगी। इसके बाद जब जांच शुरू हुई, तो करोड़ों की गड़बड़ी सामने आई। हालांकि फिलहाल मुख्य आरोपी हर्ष कुमार क्षीरसागर एसयूवी कार लेकर फरार है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सभी संदिग्धों के बैंक खातों और संपत्तियों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस घोटाले में शामिल हर व्यक्ति को कड़ी सजा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 134 सड़कें हुई बंद