Maharashtra Wardha Blast: महाराष्ट्र के वर्धा में की मिलिट्री फायरिंग रेंज में विस्फोटक फटने के कारण 6 लोगों के मरने की खबर है. ब्लास्ट में दर्जनों घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि विस्फोटकों को निष्क्रिय करते वक्त जोरदार धमाका हुआ.
वर्धा. महाराष्ट्र के वर्धा स्थित मिलिट्री फायरिंग रेंज में मंगलवार सुबह ब्लास्ट होने से 6 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका सुबह 7.10 बजे उस वक्त हुआ जब विस्फोटक को आर्मी के हथियार डिपो में निष्क्रिय किया जा रहा था. शुरुआती रिपोर्ट्स में दो लोगों के मरने की खबर आई थी.
घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर रक्षा पीआरओ बीबी पांडे ने कहा, ”जबलपुर स्थित खमरिया अॉर्डनेंस फैक्टरी का स्टाफ फुलगांव में एक जमीन पर पुराने विस्फोटक निष्क्रिय कर रहा था.” सेना के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए हैं. मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
While carrying out demolition of old explosives by the staff of Ordnance factory Khamaria,Jabalpur at the demolition land in Pulgaon there was an accident. In the incident 3 labourers & 1 staff of ordnance lost lives: BB Pande, Defence PRO Nagpur on Pulgaon explosion #Maharashtra
— ANI (@ANI) November 20, 2018
Indian Army Recruitment 2018: भारतीय सेना में बंपर वैकेंसी, UP के 6 जिलों में होंगी भर्ती रैली