महाराष्ट्र: मुंबई के स्कूल में अजान बजाने पर बवाल, शिकायत के बाद टीचर सस्पेंड

मुंबई: राजधानी मुंबई के कांदिवली में एक निजी स्कूल में अजान बजने के मामले में अभिभावक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि अजान बजाने के मामले में एक जिम्मेदार शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि वह जांच कर रही […]

Advertisement
महाराष्ट्र: मुंबई के स्कूल में अजान बजाने पर बवाल, शिकायत के बाद टीचर सस्पेंड

Deonandan Mandal

  • June 17, 2023 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: राजधानी मुंबई के कांदिवली में एक निजी स्कूल में अजान बजने के मामले में अभिभावक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि अजान बजाने के मामले में एक जिम्मेदार शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि वह जांच कर रही है।

सात बजे बजाई गई अजान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल की सभा के दौरान सुबह करीब 7 बजे लाउडस्पीकर पर अजान बजाई गई. वहीं विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी के स्थानीय विधायक योगेश सागर ने कहा कि यह अनजाने में नहीं हुआ है बल्कि जानबूझकर किया गया है और स्कूल इसके लिए जिम्मेदार शिक्षक को बचाने का प्रयास कर रहा है।

अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन

वहीं स्कूल में अजान बजाने की जानकारी जब छात्रों ने अपने पेरेंट्स को दी तो अभिभावकों ने स्कूल में जाकर खूब विरोध प्रदर्शन किया. वहीं स्कूल परिसर में अभिभावकों के साथ शिवसेना कार्यकर्ता एकत्र होकर नारेबाजी की. इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

प्रधानाचार्य ने क्या कहा?

प्रधानाचार्य ने कहा कि हम इस बात का आश्वासन देते हैं कि आगे से ऐसा गलती नहीं होगा. उन्होंने कहा कि स्कूल में नवरात्रि पूजा, गणपति पूजा और सरस्वती पूजा भी आयोजित की जाती है. वहीं इस संबंध में पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल ने बताया कि कांदिवली में खबर मिली कि एक स्कूल में नमाज के वक्त अजान बजाई गई. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement