मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार (11 फरवरी) को मुंबई में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने शिवसेना की हिंदुत्व विचारधारा का समर्थन किया है. उद्धव बोले कि वे कट्टर हिंदू हैं, लेकिन मुस्लिम समुदाय उनके साथ हैं. इसके साथ ही ठाकरे ने कहा कि शिवसेना और बीजेपी का हिंदुत्व अलग-अलग है.
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख ने जनसभा में कहा कि अब मुस्लिम हमारे साथ आ रहे हैं. मैं उनसे पूछता हूं कि क्या आप लोग नहीं जानते कि मैं शिवसेना का प्रमुख हूं और मेरे पिता हिंदू हृदय सम्राट बाल ठाकरे हैं. मैं खुद एक कट्टर हिंदू हूं तो आप लोग मेरे साथ क्यों आ रहे हैं?
उद्धव ने आगे कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हें कहते हैं कि हमें पता चल गया है कि आपके हिंदुत्व और बीजेपी के हिंदुत्व में काफी अंतर है. आपके हिंदुत्व से हमारे घरों का चूल्हा जलता है और भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व से लोगों का घर जलता है. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि भगवान राम हमारे हृदय में हैं और यही हमारा हिंदुत्व है. उन्होंने कहा कि हम लोग देशभक्त हिंदू हैं.
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आगामी आम चुनाव में बिहार के वोटर्स को लुभाने के लिए कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया है. बीजेपी को बिहार में वोट चाहिए, इसलिए उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया है. उद्धव ने कहा कि पहले भारत रत्न नियम को लेकर नियम थे कि कब, किसे और कितने दिए जा सकते हैं. लेकिन अब पीएम मोदी अपने मन के मुताबिक भारत रत्न देते जा रहे हैं.
Uddhav Thackery: उद्धव ठाकरे के घर पर हमले की साजिश, पुलिस को अज्ञात शख्स ने दी जानकारी
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…
बांग्लादेश की नई सरकार अब भारत की जगह पाकिस्तान से करीबी बढ़ाना चाहती है। शेख…
आगरा के हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर…
Virat Kohli: विराट कोहली Champions Trophy 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वो…
आरिफ बिहार के राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र अरलेकर की जगह लेंगे। मालूम हो कि…
क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने…