मुम्बई: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के संगमनेर क्षेत्र के गंगामाई घाट में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक को पास में तैर रहे एक व्यक्ति ने बचा लिया। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर त्वरीत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। […]
मुम्बई: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के संगमनेर क्षेत्र के गंगामाई घाट में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक को पास में तैर रहे एक व्यक्ति ने बचा लिया। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर त्वरीत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान अकोले शहर के रहने वाले 18 वर्षीय नीलेश माधव अस्वले और 18 वर्षीय अमोल उत्तम घाणे के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अकोले शहर के 18 वर्षीय नीलेश माधव अस्वले, 18 वर्षीय उत्तम घाणे और 18 वर्षीय युवराज नवनाथ धुमाल सोमवार करीब 10 बजे धुमालवाड़ी कॉलेज के काम से संगमनेर आए थे। कॉलेज का काम होने के बाद घुलेवाडी में उनके दोस्त हर्षल युवराज भुतांबरे, ऋतुराज मछिंद्र थोरा के साथ दोपहर में संगमनेर के गंगामाई घाट तैरने गए। इसी दौरान अमोल उत्तम घाणे और नीलेश माधव अस्वले पानी के अंदर चले गए जबकि युवराज किसी तरह बचा गया।
इसके बाद रोहित परदेशी और नवनाथ सिनारे ने गंगामाई घाट पर डूबे नीलेश माधव अस्वले और अमोल उत्तम घाणे की तलाश की लेकिन असफल रहा. जिसके बार पुलिस को जानकारी दी, मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए कॉटेज हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “