मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में बीते रविवार को भारी बारिश के बाद बिल्डिंग गिरने से दोनों लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ की टीम ने 21 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है. आपको बता दें कि घाटकोपर के चितरंजन नगर में बीते रविवार सुबह […]
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में बीते रविवार को भारी बारिश के बाद बिल्डिंग गिरने से दोनों लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ की टीम ने 21 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है. आपको बता दें कि घाटकोपर के चितरंजन नगर में बीते रविवार सुबह 9 बजे से पहले 3 मंजिला बंगला अचानक गिर गया और इसमें एक पुरुष और एक महिला दब गए थे।
इस संबंध में फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि बीते रविवार को 3 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया और इसमें दो लोगों को बचा लिया गया, जबकि दो लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि शनिवार से ही मुंबई और उसके आस-पास इलाकों में काफी बारिश हो रही है.
वहीं अधिकारी ने बताया कि राजावाड़ी कॉलोनी के चितरंजन नगर में एक बिल्डिंग 9 बजे से पहले ढह गई थी. इस बात की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम, पुलिस और नागरिक कर्मी के साथ फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और दो लोगों को बचा लिया गया, जबकि दो लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार